पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी जोर पकड़ने लगी है और दावे भी होने लगे हैं. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का दावा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुआ है, उससे बिहार में एनडीए 200 से अधिक सीट इस बार जीतेगा और बहुमत की सरकार बनाएगा.
बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज
अशोक चौधरी ने खास बातचीत में कहा कि आरजेडी और तेजस्वी यादव को हम लोग नोटिस भी नहीं कर रहे हैं. किस तरह के चार्जेज हैं, उन पर सबको पता है. नीतीश कुमार का चेहरा इतना बड़ा है कि सभी लोग उनके नेतृत्व में काम करना चाहते हैं और इसीलिए आरजेडी से लगातार विधायक जदयू आ रहे हैं. जदयू नेताओं की ओर से अब दावे भी विधानसभा चुनाव को लेकर होने लगे हैं. जदयू मंत्री अशोक चौधरी का दावा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास के कार्य हुए हैं जदयू के नेता उत्साहित हैं. 24000 करोड़ का बजट था. आज सवा दो लाख करोड़ से अधिक का बजट हो चुका है.
सभी पार्टी को अधिकार है वह अपने नेता का पोस्टर स्लोगन लगाएं
पार्टी कार्यालय में नया पोस्टर नए स्लोगन के साथ लगाने पर अशोक चौधरी ने कहा कि सभी पार्टी को अधिकार है कि वह अपने नेता का पोस्टर स्लोगन लगाएं और हमारे पास तो नेता के काम की पूंजी है. बिहार में आईआईटी, एनआईटी, बीआईटी, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी तक स्थापित किया गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क हर क्षेत्र में काम हुए हैं. नेता के साथ कमिटेड जो लोग हैं वह उत्साहित हैं और हम लोग 200 से अधिक सीटों पर जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
आरजेडी के 15 साल के शासन को लोगों ने देखा
अशोक चौधरी ने कहा कि आरजेडी के 15 साल के शासन को लोगों ने देखा है, 118 नरसंहार, अपहरण, लूट, बड़े-बड़े डॉक्टरों का अपहरण किस तरह से फिरौती लेने वालों को संरक्षण दिया जाता था सब ने देखा है. राजद शासन में पूरे प्रदेश को जातीय उन्माद में ढकेल दिया था, कौन नहीं जानता है. इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कहां है जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उस पर किस तरह के चार्ज है सबको पता है.