पटना: मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजभवन मार्च किया है. तेजस्वी के इस राजभवन मार्च पर बीजेपी के नेता तंज कस रहे हैं. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तेजस्वी झूठा आरोप लगाकर सिर्फ राजनीति करने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय के यहां मिले शराब को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. शनिवार को तेजस्वी यादव ने एक बार फिर रामसूरत राय को लेकर नया खुलासा किया और सदन में मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं.
इन सबके बीच बीजेपी नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा "शराबबंदी कानून अच्छा है. शराब बंद है या नहीं है यह कोई मामला नहीं है. कानून बना है उसका सबको पालन करना चाहिए. हत्या के खिलाफ भी कानून बना है फिर भी हत्याएं भी हो रही हैं. कानून तो है और कानून की पकड़ में जो लोग आते हैं उनपर कार्रवाई भी होती है और सजा भी हो रही है."
यह भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष के चेम्बर के सामने राजद विधायकों का हंगामा
अपने स्वार्थ के लिए विपक्ष कर रहा विरोध
अमरेंद्र प्रताप ने कहा "जिस तरह से विपक्ष शराबबंदी को लेकर हवा बना रहा है इसका अर्थ यह नहीं कि शराबबंदी कानून गलत है. शराबबंदी कानून फेल है यह आरोप सिर्फ विपक्ष द्वारा लगाया जा रहा है. हमें समझ में आ रहा है कि विपक्ष का इसमें स्वार्थ छिपा हुआ है." तेजस्वी यादव के राजभवन मार्च पर अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि विपक्ष का यह अधिकार है वह विरोध करे, लेकिन इस विषय पर सरकार अपना काम करने में लगी हुई है. जो भी दोषी हैं उसपर कार्रवाई भी होगी.
"विपक्ष आखिर क्यों रामसूरत राय से इस्तीफा मांगने में लगा हुआ है? उन्होंने क्या किया है? जो व्यक्ति गलत करेगा कानून उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज है. इनके राज में न किसी को बचाया जाता है और न ही किसी को फंसाया जाता है. नीतीश कुमार के राज में कानून अपना काम कर रहा है."-अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री