पटना: बिहार में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining In Bihar) पर रोक लगाने को लेकर खनन विभाग (Mining Department) और पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में खनन विभाग और दानापुर थाने की पुलिस (Danapur Police) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के हाथीखाना मोड़ के पास से अवैध बालू लदे ग्यारह ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं एक चालक को भी गिरफ्तार (Arrested) किया गया है.
ये भी पढ़ें:सोन नदी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम की नाव को बालू माफियाओं की नाव ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे जवान
थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि खनन निरीक्षक धर्मवीर कुमार की ओर से अवैध बालू का खनन कर थाना क्षेत्र के हाथीखाना मोड़ के पास बिक्री करने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर ग्यारह बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. वहीं एक ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक का नाम सत्येंद्र कुमार है. जो मुबारकपुर शाहपुर का रहने वाला है. वहीं बाकि के अन्य चालक पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गये. पुलिस सभी ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई.
इस संबंध में खनन विभाग के निरीक्षक धर्मवीर कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे ग्यारह ट्रैक्टर और एक चालक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गये. सभी बालू लदे ट्रैक्टर के चालक और मालिक पर मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:बिहार में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, दो जिलों के SP सहित 13 अधिकारी सस्पेंड