पटना: बिहटा थाना क्षेत्र में खनन विभाग ने ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खनन विभाग ने करीब 10 ट्रकों को ओवर लोडिंग का मामले में जब्त कर लिया. इनके खिलाफ 2.5 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- RLSP का जेडीयू में विलय कुशवाहा समाज से गद्दारी: नागमणि
बताया जा रहा है कि बिहटा और इसके आसपास के इलाकों में ओवरलोडेड ट्रक ड्राइवर परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से वाहन का परिचालन करते थे. इससे जाम की समस्या काफी बढ़ जाती थी. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
संयुक्त रूप से हुई कार्रवाई
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और खनन विभाग के साथ मिलकर दानापुर अनुमंडलाधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर ट्रकों को जब्त किया.
ट्रकों का निकाला गया एक्सेल
इस मामले को लेकर जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि दानापुर अनुमंडलाधिकारी के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई. इसमें भार से ज्यादा बालू लेकर परिवहन करते 10 ट्रकों को पकड़कर बिहटा थाना को सौंप दिया गया है. कार्रवाई में सभी ट्रकों का एक्सेल निकाल लिया गया है, जिससे वो भाग नहीं सके.