पटना: बिहार में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining In Bihar) को लेकर बिहार सरकार के द्वारा कई आईएएस, आईपीएस पर कार्रवाई हुई. इसके बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर जिला खनन विभाग ने अवैध खनन को लेकर पटना जिला के मनेर थानाक्षेत्र के चौरासी गांव के बालू घाट पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां मौके से चार पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोन नदी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम की नाव को बालू माफियाओं की नाव ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे जवान
बताते चलें कि मनेर थानाक्षेत्र के चौरासी बालू घाट के सोन नदी के बीच टापू पर पोकलेन मशीन से अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं की शिकायत स्थानीय लोगों ने पटना के जिला अधिकारी से की.
जिसके बाद जिला अधिकारी ने मनेर पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी के साथ एक टीम बनाकर सोन नदी के टापू पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त 4 पोकलेन मशीन को पुलिस ने जब्त किया. उन पर मामला स्थानीय थाना में दर्ज किया गया है.
गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने 1 अक्टूबर से जिले के कई बालू घाट पर खनन को लेकर आदेश जारी किया है. जिले के कई बालू घाट पर अभी भी बिहार सरकार ने रोक लगा रखी है. इसके बावजूद भी रात के अंधेरे में अवैध बालू का खनन धड़ल्ले से होता रहता है.
यहां तक कि बिहटा-कोईलवर नए सोन ब्रिज पर भी पथ निर्माण विभाग द्वारा बालू लदे ट्रक को आने-जाने पर रोक है. इसके बावजूद भी रात के अंधेरे में बालू लदा ट्रक बड़े आराम से बिहटा से भोजपुर की ओर निकल जाता है.
'स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि मनेर थाना के सोन किनारे चौरासी गांव में रात में अवैध बालू की खनन पोकलेन मशीन से की जाती है. जिसको लेकर हम लोग गंगा नदी में छापेमारी करने पहुंचे तो खनन करते चार पोकलेन मशीन को पकड़ा. हालांकि वहां से सारे बालू माफिया फरार हो गए. फिलहाल चार पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है. कई पोकलेन मशीन को लेकर माफिया भाग गए. इसके लिए छापेमारी की जा रही है. उसे भी जल्द जब्त किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कुकिंग मशीन और अवैध बालू खनन कर रहे लोगों की पहचान की गई है. जिस पर स्थानीय मनेर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.' -सनी कुमार, जिला खनन पदाधिकारी
ये भी पढ़ें:बिहार में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, दो जिलों के SP सहित 13 अधिकारी सस्पेंड