पटना: चुनावी साल होने के कारण नेताओं का दल बदल भी शुरू है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर मिलन समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें बिट्टू सिंह ने जेडीयू की सदस्यता ली. इस मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के कामकाज से प्रभावित होकर आने वाले 10 दिनों में बड़ी संख्या में लोग जेडीयू का झंडा पकड़ेंगे.
'जेडीयू से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन करेंगे नेता'
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिट्टू सिंह के सदस्यता लेने पर कहा कि ये पहले भी पार्टी में रह चुके हैं. इनकी घर वापसी हुई है. साथ ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार ने प्रदेश में जो काम किया है, बिहार में उसका प्रभाव है. कई क्षेत्रों के लोग जेडीयू से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन करेंगे. आने वाले 10 दिनों में कई बड़े चेहरे जेडीयू में दिखाई देंगे. पार्टी की सदस्यता लेने के मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय गांधी भी मौजूद रहे.
नेताओं के दलबदल का सिलसिला होगा तेज
बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होगा. चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जाएगा, नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी तेज होगा. पिछले दिनों वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर चूड़ा दही के भोज में भी आरजेडी विधायक फराज फातमी ने पहुंचकर हलचल मचा दी थी. फराज फातमी नीतीश कुमार की तारीफ भी की थी. वैसे फराज फातमी के पिता पहले से जदयू में है. इसी तरह आरजेडी के विधायक महेश्वर यादव भी लगातार नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई दलों के नेता जदयू में शामिल हो सकते हैं.