पटना: कोरोना महामारी के समय लाखों प्रवासी दूसरे राज्यों से बिहार पहुंच चुके हैं. रविवार को 10 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार पहुंचने वाली है. जिसमें सबसे अधिक पंजाब और दिल्ली से तीन-तीन ट्रेन बिहार आएगी. आज आने वाली 10 विशेष ट्रेन से 13 हजार 200 लोग पहुंचेंगे. अब तक गुजरात की सबसे अधिक 234 ट्रेन, महाराष्ट्र की 195 ट्रेन, पंजाब की 118 और उत्तर प्रदेश की 80 विशेष ट्रेनों से लाखों लोग वापस लौटे हैं.
चार राज्यों से आएगी 10 ट्रेनें
दूसरे राज्यों से अब तक 1495 विशेष श्रमिक ट्रेन बिहार आ चुकी है. जिससे लगभग 21 लाख लोग लौटे हैं. रविवार को चार राज्यों से आने वाली 10 ट्रेनों में उत्तराखंड की दो ट्रेन से 3300 प्रवासी, पंजाब की तीन ट्रेन से 4950 प्रवासी, दिल्ली की तीन ट्रेन से 1650 प्रवासी और कर्नाटक की दो ट्रेन से 3300 प्रवासी आएंगे.
कम हुई ट्रेनों की संख्या
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को बंद करने की बात कही गई है. इसके बावजूद पिछले 1 सप्ताह में 40 ट्रेन बिहार पहुंच चुकी है. आने वाले कुछ दिनों में और ट्रेनें आएंगी, लेकिन अब ट्रेनों की संख्या काफी कम हो गई है.
प्रवासी मिल रहे कोरोना संक्रमित
बिहार लौटे प्रवासियों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित भी मिल रहे हैं. 3 मई के बाद अब तक 3454 प्रवासी पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अभी 11 जगहों से आने वाले लोगों को ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है. बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में भी रखा जा रहा है. वहीं, अब तक 5 लाख 31 हजार लोगों का डोर टू डोर सर्वे हो चुका है. जिसमें से 8 लोग पॉजिटिव भी मिले हैं.