पटनाः लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे प्रवासियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में महाराष्ट्र से दो ट्रेनें 1200 से ऊपर यात्री को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दानापुर पहुंची. ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्रियों का स्टेशन पर स्क्रीनिंग किया गया और उसके बाद उनके जिले के बसों पर सवार कर दिया गया है. वहीं मजदूरों ने दानापुर पहुंचकर अपनी खुशी का इजहार धरती को प्रणाम कर किया.
प्रवासियों का वापस लौटने का सिलसिसा शुरू
इस ट्रेन से 1200 से ऊपर यात्री वापस अपने घर लौटे हैं. यात्रियों से 740 रुपये का रेल टिकट भी लिया गया. वहीं, दानापुर स्टेशन प्लेटफार्म पर गाड़ी लगते ही सभी बोगी में बारी-बारी से लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जांच में ठीक पाए जा रहे लोगों को उनके गृह जिले के बस से उनको घर भेजा जा रहा है. कुछ लोग मजदूरी करने वाले हैं, तो कुछ लोग पढ़ाई करने वाले हैं, तो कुछ लोग रोजगार के लिए बाहर गए थे. सभी आज वापस आए हैं और उनके चेहरे पर खुशी भी साफ झलक रही है.
प्रवासियों के चेहरे पर दिखी खुशी
प्रावसियों के लिए जिला प्रशासन ने दानापुर स्टेशन परिसर में ही भोजन का इंतजाम किया था. भोजन करवाने के बाद ही इन्हें इनके गृह जिला वापस भेजा जा रहा है. वापस भेजे जा रहे बसों को सेनेटाइज भी किया गया.