पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार पुरानी बाईपास के पास सैकड़ों मजदूरों ने बस को लेकर घंटों सड़क जाम किया. इस दौरान मजदूरों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सड़क जाम और हंगामे की खबर सुनते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को समझाया. इसके बाद गाड़ी भेजकर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.
प्रवासी मजदूरों ने जमकर किया प्रदर्शन
लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. जबकि सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को लाने के लिये कई घोषणा की जा रही है. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. महाराष्ट्र से आ रहे सैकडों मजदूर विभिन्न साधनों के जरिए और पैदल चलकर स्टेशन पर पहुंचे. इसके बाद ट्रेन से पटना पहुंचे. ट्रेन से उन्हें दानापुर उतरना था. लेकिन किसी कारण से ट्रेन राजेन्द्र नगर पर रुक गई. स्टेशन पर कोई व्यवस्था नहीं देख प्रवासी मजदूर भड़क गये और गाड़ी नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने कुम्हरार पुरानी बाईपास को जाम कर हंगामा करने लगे.
मजदूरों को पैदल जाने के लिये बोला गया
महाराष्ट्र से आये मजदूर अनवारुल हसन ने कहा कि किसी को भी मजदूरों के जीवन की परवाह नहीं है. मजदूर आ रहे हैं, न उन्हें भोजन मिल रहा है और न ही पानी की व्यवस्था की गई है. बता दें कि सैकड़ों की संख्या में आये महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूर जब राजेन्द्र नगर स्टेशन पर उतरे. उसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें पैदल जाने के लिये बोला गया तो सभी मजदूर हंगामा करने लगे. सरकार की बदहाली का पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरों को वापस लाने में सरकार फेल हो रही है.