ETV Bharat / state

नहीं कम हो रही प्रवासियों की तकलीफ, जाना था यूपी पहुंच गए बिहार, अब दर-दर भटकने को मजबूर - laborer lost way and reached katihar from bangalore

पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर लॉकडाउन की मार झेलता एक परिवार दिखा जो बेंगलुरु से यूपी के चंदौली के लिए निकला था. उन्हें मुगलसराय उतरना था. लेकिन, श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए वे कटिहार पहुंच गए.

patna
रास्ता भटके प्रवासी
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:15 AM IST

Updated : May 29, 2020, 1:23 PM IST

पटना: देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. सरकार लगातार ऐसे प्रवासियों की मदद करने में जुटी हुई है. लेकिन, प्रवासी मजदूरों के लिए सरकारी मदद नाकाफी साबित हो रही है और उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा उदाहरण पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर देखने को मिला.

देखें पूरी रिपोर्ट

बस स्टैंड पर 6 से 7 की संख्या में लोग हाथों में बैग और सिर पर सामान ढोए काफी हैरान परेशान से थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि वे बेंगलुरु से आए हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश के चंदौली जाना था, लेकिन वे बिहार के कटिहार पहुंच गए. गौरतलब है कि बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के मजदूर इस लॉकडाउन के कारण अपने राज्य वापस लौट रहे हैं. इसी क्रम में इस परिवार ने भी अपने घर की राह ली.

patna
रास्ता भटके प्रवासी

यूपी का रहने वाला है परिवार
लॉकडाउन की मार झेल रहा ये प्रवासी परिवार यूपी के चंदौली जिले का रहने वाला है. एक ही परिवार के ये सभी लोग बेंगलुरु में फूल बेचने का काम करते थे. लॉकडाउन के कारण मालिक ने बिना पैसे दिए वहां से भगा दिया. ऐसे में उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए बेंगलुरु से मुगलसराय जाना था. लेकिन, वे बिहार के कटिहार पहुंच गए. बाद में वे कटिहार से अररिया पहुंचे. अब किसी तरह सरकारी बस के माध्यम से पटना पहुंचे हैं. इनकी परेशानी सुनकर ईटीवी भारत संवाददाता ने उन्हें पटना जंक्शन पहुंचाया.

patna
प्रवासियों ने साझा किया दर्द

पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती
चंदौली के रहने वाले हरेंद्र ने बताया कि हम लोग बेंगलुरु से मुगलसराय जाने के लिए चले थे. लेकिन, हम लोगों को कटिहार में उतार दिया गया. फिर वहां से हम बस के सहारे पटना पहुंचे हैं. वहीं, हरिंदर की पत्नी सुनीता ने बताया कि 2 घंटे से हम लोग ऐसे ही सर पर सामान लिए भटक रहे हैं. पहले मालिक ने बिना पैसे दिए वहां से भगा दिया और अब यहां दर-दर भटक रहे हैं. कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिल रही है.

पटना: देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. सरकार लगातार ऐसे प्रवासियों की मदद करने में जुटी हुई है. लेकिन, प्रवासी मजदूरों के लिए सरकारी मदद नाकाफी साबित हो रही है और उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा उदाहरण पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर देखने को मिला.

देखें पूरी रिपोर्ट

बस स्टैंड पर 6 से 7 की संख्या में लोग हाथों में बैग और सिर पर सामान ढोए काफी हैरान परेशान से थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि वे बेंगलुरु से आए हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश के चंदौली जाना था, लेकिन वे बिहार के कटिहार पहुंच गए. गौरतलब है कि बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के मजदूर इस लॉकडाउन के कारण अपने राज्य वापस लौट रहे हैं. इसी क्रम में इस परिवार ने भी अपने घर की राह ली.

patna
रास्ता भटके प्रवासी

यूपी का रहने वाला है परिवार
लॉकडाउन की मार झेल रहा ये प्रवासी परिवार यूपी के चंदौली जिले का रहने वाला है. एक ही परिवार के ये सभी लोग बेंगलुरु में फूल बेचने का काम करते थे. लॉकडाउन के कारण मालिक ने बिना पैसे दिए वहां से भगा दिया. ऐसे में उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए बेंगलुरु से मुगलसराय जाना था. लेकिन, वे बिहार के कटिहार पहुंच गए. बाद में वे कटिहार से अररिया पहुंचे. अब किसी तरह सरकारी बस के माध्यम से पटना पहुंचे हैं. इनकी परेशानी सुनकर ईटीवी भारत संवाददाता ने उन्हें पटना जंक्शन पहुंचाया.

patna
प्रवासियों ने साझा किया दर्द

पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती
चंदौली के रहने वाले हरेंद्र ने बताया कि हम लोग बेंगलुरु से मुगलसराय जाने के लिए चले थे. लेकिन, हम लोगों को कटिहार में उतार दिया गया. फिर वहां से हम बस के सहारे पटना पहुंचे हैं. वहीं, हरिंदर की पत्नी सुनीता ने बताया कि 2 घंटे से हम लोग ऐसे ही सर पर सामान लिए भटक रहे हैं. पहले मालिक ने बिना पैसे दिए वहां से भगा दिया और अब यहां दर-दर भटक रहे हैं. कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिल रही है.

Last Updated : May 29, 2020, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.