पटना: दूरदर्शन पर मिडिल स्कूल के बच्चों की पढ़ाई भी गुरुवार से शुरू हो गई है. डीडी बिहार पर सुबह 9:00 से 10:00 के बीच कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की क्लास चल रही है. इस दौरान बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- जानिए दूरदर्शन का इतिहास, क्या आपको याद हैं यह सीरियल ?
मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय नाम से सुबह 9:00 से 10:00 के बीच कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई हो रही है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 10 मई से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की क्लास चल रही है. पढ़ाई के दौरान ही बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.
यूनिसेफ की मदद चल रही क्लास
गौरतलब है कि पिछले साल भी जब कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लगा था तब सरकारी स्कूलों के करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन बिहार पर यूनिसेफ की मदद से क्लास चलाया था. इस बार एक बार फिर जब से लॉकडाउन लगा है दूरदर्शन पर क्लास की मांग हो रही थी. इसे देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना ने यूनिसेफ की मदद से पहले कक्षा 9 से 12 तक की क्लास 10 मई से शुरू की और अब 27 मई से कक्षा 6 से 8 तक की क्लास शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक अगर लॉकडाउन और आगे बढ़ा तो प्राइमरी क्लासेज की पढ़ाई भी डीडी बिहार पर शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा उन्नयन ऐप, बच्चे बोले- अब घर पर भी हो रही पढ़ाई
डीटूएच के इन नंबरों पर उपलब्ध है डीडी बिहार
- टाटा स्काई- 1196
- डिश टीवी- 1565
- डीडी फ्री डिश- 70
- एयरटेल- 669
- वीडियोकॉन- 864
- सन डायरेक्ट- 1565
- रिलायंस डिजिटल- 423