पटना: बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. इसको लेकर विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
बिहार में पिछले कई दिनों से मानसून पूरी तरीके से सक्रिय रहा है. लेकिन विगत 24 घंटों में मानसून की सक्रियता थोड़ी कम रही है. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि राज्य के कुछ जगहों पर विगत 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. जिनमें प्रमुख गोपालगंज, खगड़िया, कहलगांव, भागलपुर, जमुई और सिवान में 1 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. अभी तक बिहार में बारिश सामान्य से 50% अधिक दर्ज की गई. बता दें कि मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले झारखंड के डाल्टेनगंज और दुमका होते हुए त्रिपुरा और मेघालय के ऊपर से गुजर रही थी, वह अब बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के मालदा होते हुए नागालैंड और मेघालय तक जा रही है.
16 जिलों में जारी अलर्ट
बिहार में अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं राज्य के एक या दो स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना भी है. मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह ही बिहार के 16 जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट भी जारी किया था. जिसके बाद राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई है.