पटना: मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बिहार के 7 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के नालंदा, नवादा, सिवान, पटना, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के लिए अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Weather Alert: बिहार में 15 जून को दस्तक देगा मानसून, अपेक्षाकृत कम होगी बारिश
7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले दो से तीन घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
जानें बिहार कब पहुंच रहा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को पूर्णिया के रास्ते बिहार में 12-13 जून को पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान 'यास' ने मानसून को काफी मदद की है. अगले दो दिनों में इसके केरल में दस्तक देने की प्रबल संभावना है. इसके बाद यह धीरे-धीरे उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 या 13 जून को यह बिहार में प्रवेश कर जाएगा
इस बार 'रिकॉर्डतोड़' होगी बारिश
मौसन विभाग के अनुसार, मानसून की पहली बारिश पूर्णिया में 12-13 को हो सकती है जबकि पटना और गया में इसके 16 को पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कारण प्रदेश की हवा में काफी नमी भर गई है. यह नमी मानसून को आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित हो सकती है. जिसके कारण प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: प्रकृति की मार झेल रहे किसान, आम और लीची हुई बर्बाद
सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार
बिहार में जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है. इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. इससे किसानों को राहत मिल सकती है.