पटना: रविवार को मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सिवान और भोजपुर के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन 6 जिलों में आने वाले दो से तीन घंटों में मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता काफी कम हो गई थी. लेकिन बीते दिन से ही बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद से ही बिहार में मानसून फिर से सामान्य स्थिति में आ गया है.
कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना
बता दें कि मानसून की अक्षीय रेखा झारखंड राज्य के डाल्टेनगंज और पश्चिम बंगाल के कोलकाता होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग से गुजर रही है. इस वजह से बिहार राज्य में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की भी संभावना है.