पटना: मतदान की लाइन टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना... इसी उद्देश्य के साथ राजधानी के गांधी मैदान में रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन की पूरी टीम जोर-शोर के साथ इस रंगोली को तैयार करने में लगी है.
पटना के गांधी मैदान में 41 हजार 6 सौ स्क्वायर फीट में बनाए जा रहे रंगोली के जरिए मतदान को देश का महापर्व बताते हुए मतदान करने की अपील की जा रही है. वहीं इस काम में लगभग सौ वालंटियर लगाए गए हैं. इसमें आंगनबाड़ी, जीविका कर्मियों के अलावा पटना आर्ट कॉलेज के छात्रों ने भी अहम भूमिका निभाई है.
जिला अधिकारी ने दी जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रेरित करना है. आपको बता दें कि सातवे चरण में पटना के कुछ सीटों पर चुनाव होने हैं. इस रंगोली के माध्यम से 19 तारीख को चुनाव में मतदाताओं को चुनाव का संदेश देना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने रंगोली बनाने में लगे वॉलेंटियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि ये सभी इस काम में पिछले 14 दिनों लगे हुए हैं. बता दें कि इस रंगोली को दो दिनों के बाद आमलोग के लिए खोला जाएगा.