पटना: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने देश में चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार का निर्णय लिया है. कैट ने इसके लिए 500 से भी ज्यादा चाइनीज उत्पादों की लिस्ट जारी की है. चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले की देशभर के व्यापारियों ने आलोचना की है.
कैट ने इन सामानों का बहिष्कार अपने अभियान के प्रथम चरण में किया है. इन चीनी उत्पादों के बहिष्कार का निर्णय कर कैट ने दिसम्बर 2021 तक भारत द्वारा चीन से आयात में 13 बिलियन डॉलर जो लगभग एक लाख करोड़ रुपये होता है. इसको कम करने का लक्ष्य रखा है.
चीनी समान का हो बहिष्कार
बिहार कैट के चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि सूची में रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुएं, खिलौने, फर्निशिंग फैब्रिक, टेक्सटाइल, बिल्डर हार्डवेयर, फुटवियर, गारमेंट, किचन का सामान, लगेज, हैंड बैग, कॉस्मेटिक्स, गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन अपैरल, खाद्यान, घड़ी, जैम और ज्वेलरी, स्टेशनरी, कागज, घरेलू समान, हेल्थ प्रोडक्ट्स, पैकेजिंग प्रोडक्ट, ऑटो पार्ट्स आदि शामिल हैं. इन सभी चीनी समान का बहिष्कार किया जाएगा.
लोगों को करेंगे जागरुक
कैट के चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि चीन की रणनीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पूरे देश में हम लोग चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि अब हम लोग पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.