ETV Bharat / state

RJD कार्यालय के पास देश भक्ति का पाठ पढ़ानेवाला पुलिसकर्मी है मानसिक बीमार, जानिये-क्या था मामला - Uproar outside Patna RJD office

राजद कार्यालय के बाहर पटना पुलिस का जवान घंटों तक नौटंकी करता रहा. जवान लोगों से कह रहा था कि देशभक्त बनना चाहिए. राजद कार्यालय से जो लोग निकल रहे थे उन्हें भी देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहा था. कुछ देर बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने उसे धर दबोचा. बाद में कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि आराेपित जवान मानसिक रूप से (mental patient police Uproar outside RJD office) विक्षिप्त है.

कोतवाली थानाध्यक्ष
कोतवाली थानाध्यक्ष
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:02 PM IST

पटना: आरजेडी कार्यालय के बाहर शुक्रवार काे हंगामा कर रहा वर्दीधारी जवान (Uproar outside Patna RJD office) मानसिक रूप से बीमार है. रांची में उसका इलाज चल रहा था. पुलिस लाइन में बीते वर्ष हंगामा करने के आराेप में जवान को निलंबित किया गया था. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ेंः 'मैंने पिस्टल और कारतूस बेच दिया': होमगार्ड जवान के बेटे ने कबूला, IG के बंगले से हुई थी चोरी

कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि आराेपित जवान मानसिक रूप से बीमार है.

क्या है मामला: शुक्रवार की दोपहर राजधानी पटना के राजद कार्यालय के पास एक पटना पुलिस के जवान की नौटंकी दिखने को मिली. पटना पुलिस के जवान राजद कार्यालय के पास लगातार नौटंकी करते नजर आया था. राजद कार्यालय के पास हंगामा कर रहा जवान वहां मौजूद लोगों को कभी-कभी अपना पुलिसिया धौंस दिखाता तो कभी लोगों को देशभक्ति का पाठ भी पढ़ा रहा था. उक्त पुलिस का जवान का नाम राकेश कुमार यादव बताया गया है.

परिजनों को दी सूचनाः पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अध्यक्ष संजीत कुमार बताते हैं कि पुलिस का यह निलंबित जवान मानसिक रूप से परेशान है. यही कारण है कि वह राजद कार्यालय आकर वहां बैठे नेताओं से मिलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान इस ने जमकर हंगामा किया था. फिलहाल हंगामा कर रहे है इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. यह मानसिक विक्षिप्त निकला. इसकी जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल इसके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त


'पुलिस का निलंबित जवान मानसिक रूप से परेशान है. यही कारण है कि वह राजद कार्यालय आकर वहां बैठे नेताओं से मिलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान इस ने जमकर हंगामा किया था. फिलहाल हंगामा कर रहे है इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. यह मानसिक विक्षिप्त निकला'-संजीत कुमार,कोतवाली थाना प्रभारी

पटना: आरजेडी कार्यालय के बाहर शुक्रवार काे हंगामा कर रहा वर्दीधारी जवान (Uproar outside Patna RJD office) मानसिक रूप से बीमार है. रांची में उसका इलाज चल रहा था. पुलिस लाइन में बीते वर्ष हंगामा करने के आराेप में जवान को निलंबित किया गया था. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ेंः 'मैंने पिस्टल और कारतूस बेच दिया': होमगार्ड जवान के बेटे ने कबूला, IG के बंगले से हुई थी चोरी

कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि आराेपित जवान मानसिक रूप से बीमार है.

क्या है मामला: शुक्रवार की दोपहर राजधानी पटना के राजद कार्यालय के पास एक पटना पुलिस के जवान की नौटंकी दिखने को मिली. पटना पुलिस के जवान राजद कार्यालय के पास लगातार नौटंकी करते नजर आया था. राजद कार्यालय के पास हंगामा कर रहा जवान वहां मौजूद लोगों को कभी-कभी अपना पुलिसिया धौंस दिखाता तो कभी लोगों को देशभक्ति का पाठ भी पढ़ा रहा था. उक्त पुलिस का जवान का नाम राकेश कुमार यादव बताया गया है.

परिजनों को दी सूचनाः पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अध्यक्ष संजीत कुमार बताते हैं कि पुलिस का यह निलंबित जवान मानसिक रूप से परेशान है. यही कारण है कि वह राजद कार्यालय आकर वहां बैठे नेताओं से मिलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान इस ने जमकर हंगामा किया था. फिलहाल हंगामा कर रहे है इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. यह मानसिक विक्षिप्त निकला. इसकी जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल इसके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त


'पुलिस का निलंबित जवान मानसिक रूप से परेशान है. यही कारण है कि वह राजद कार्यालय आकर वहां बैठे नेताओं से मिलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान इस ने जमकर हंगामा किया था. फिलहाल हंगामा कर रहे है इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. यह मानसिक विक्षिप्त निकला'-संजीत कुमार,कोतवाली थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.