ETV Bharat / state

ड्रेनेज सिस्टम के खिलाफ पटनावासियों ने बनाया सोशल मीडिया को हथियार - ड्रेनेज सिस्टम

पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स के संयोजक दिलजीत खन्ना राजधानी के इस हाल के लिए सरकार को दोषी मानते हैं. उन्होंने इसके लिए राज्यपाल और सीएम को ज्ञापन सौंपा है.

दिलजीत खन्ना ने दी जानकारी
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:23 AM IST

पटना: राजधानी में हुए जलजमाव के कारण प्रभावित हुए लोगों का गुस्सा अब दिखने लगा है. बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उप मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया था. राजेंद्र नगर निवासी और एक प्रतिष्ठित एड एजेंसी के मालिक दिलजीत खन्ना इन हालातों में पीड़ितों की मदद को लिए आगे आए. उन्होंने जलजमाव को लेकर पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स एसोसिएशन बनाया.

इस एसोसिएशन के बैनर तले तमाम पटनावासियों की ओर से राज्यपाल और सीएम को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने इसके जरिए राजधानी के हालातों को लेकर जवाब मांगा है. ईटीवी भारत संवाददाता ने एक्टिविस्ट दिलजीत खन्ना से खास बातचीत की.

patna
दिलजीत खन्ना से मिलने पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

घर होने के बावजूद होटल में रहना पड़ा था
पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स के संयोजक दिलजीत खन्ना ने बताया कि हालात बेहद खराब थे. नारकीय जीवन हो गया था. राजेंद्र नगर में 8 दिनों तक जलजमाव था. जिस कारण वह अपने घर को छोड़कर होटल में रहने को मजबूर थे. इस दौरान ही उन्होंने पीड़ितों को एकजुट कर सरकार से जवाब मांगने की बात सोची.

patna
सुमो के घर के बाहर धरना

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए किया लोगों को एकजुट
दिलजीत खन्ना ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए राजेंद्र नगर, लोहानीपुर, कंकड़बाग समेत कई इलाके के लोगों को एकजुट किया. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों की ओर से मेमोरेंडम बनाकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. मेमोरेंडम के माध्यम से उन्होंने पूरे हालातों की सीबीआई जांच या न्यायालय के किसी सिटिंग जज से जांच कराने की मांग रखी है.

patna
व्हाट्सएप (कॉन्सेप्ट इमेज)

'अप्रशिक्षित लोगों ने किया काम इसलिए आई यह नौबत'
संयोजक दिलजीत खन्ना राजधानी के इस हाल के लिए सरकार को दोषी मानते हैं. उन्होंने कहा कि बुडको और एलएनटी ने नमामि गंगे और गैस पाइपलाइन के लिए जो शहर की सड़कों पर काम किया, उसमें काफी अप्रशिक्षित लोग थे. जिन्होंने ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक कर दिया. जलजमाव की समस्या के लिए एलएनटी और बुडको जैसी कंपनी दोषी है, जिन्होंने गड्ढे खोदने के बाद कहां नाला मिलाना है यह ध्यान नहीं दिया.

patna
जलजमाव से जन जीवन था बाधित

मुआवजे की कर रहे हैं मांग
पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स एसोसिएशन की ओर से जो ज्ञापन सौंपा गया है उसके अनुसार संस्था ने नुकसान का आकलन कर मुआवजे देने की मांग की है. साथ ही नाला निर्माण और उड़ाही में सरकारी खजाने से हुए खर्च का श्वेत पत्र भी जारी करने की मांग की है. दिलजीत खन्ना ने बताया कि वह इस मामले पर आगे कोर्ट में भी जाएंगे और पीआईएल दायर करेंगे.

पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स के संयोजक दिलजीत खन्ना से बातचीत

पटना: राजधानी में हुए जलजमाव के कारण प्रभावित हुए लोगों का गुस्सा अब दिखने लगा है. बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उप मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया था. राजेंद्र नगर निवासी और एक प्रतिष्ठित एड एजेंसी के मालिक दिलजीत खन्ना इन हालातों में पीड़ितों की मदद को लिए आगे आए. उन्होंने जलजमाव को लेकर पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स एसोसिएशन बनाया.

इस एसोसिएशन के बैनर तले तमाम पटनावासियों की ओर से राज्यपाल और सीएम को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने इसके जरिए राजधानी के हालातों को लेकर जवाब मांगा है. ईटीवी भारत संवाददाता ने एक्टिविस्ट दिलजीत खन्ना से खास बातचीत की.

patna
दिलजीत खन्ना से मिलने पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

घर होने के बावजूद होटल में रहना पड़ा था
पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स के संयोजक दिलजीत खन्ना ने बताया कि हालात बेहद खराब थे. नारकीय जीवन हो गया था. राजेंद्र नगर में 8 दिनों तक जलजमाव था. जिस कारण वह अपने घर को छोड़कर होटल में रहने को मजबूर थे. इस दौरान ही उन्होंने पीड़ितों को एकजुट कर सरकार से जवाब मांगने की बात सोची.

patna
सुमो के घर के बाहर धरना

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए किया लोगों को एकजुट
दिलजीत खन्ना ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए राजेंद्र नगर, लोहानीपुर, कंकड़बाग समेत कई इलाके के लोगों को एकजुट किया. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों की ओर से मेमोरेंडम बनाकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. मेमोरेंडम के माध्यम से उन्होंने पूरे हालातों की सीबीआई जांच या न्यायालय के किसी सिटिंग जज से जांच कराने की मांग रखी है.

patna
व्हाट्सएप (कॉन्सेप्ट इमेज)

'अप्रशिक्षित लोगों ने किया काम इसलिए आई यह नौबत'
संयोजक दिलजीत खन्ना राजधानी के इस हाल के लिए सरकार को दोषी मानते हैं. उन्होंने कहा कि बुडको और एलएनटी ने नमामि गंगे और गैस पाइपलाइन के लिए जो शहर की सड़कों पर काम किया, उसमें काफी अप्रशिक्षित लोग थे. जिन्होंने ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक कर दिया. जलजमाव की समस्या के लिए एलएनटी और बुडको जैसी कंपनी दोषी है, जिन्होंने गड्ढे खोदने के बाद कहां नाला मिलाना है यह ध्यान नहीं दिया.

patna
जलजमाव से जन जीवन था बाधित

मुआवजे की कर रहे हैं मांग
पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स एसोसिएशन की ओर से जो ज्ञापन सौंपा गया है उसके अनुसार संस्था ने नुकसान का आकलन कर मुआवजे देने की मांग की है. साथ ही नाला निर्माण और उड़ाही में सरकारी खजाने से हुए खर्च का श्वेत पत्र भी जारी करने की मांग की है. दिलजीत खन्ना ने बताया कि वह इस मामले पर आगे कोर्ट में भी जाएंगे और पीआईएल दायर करेंगे.

पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स के संयोजक दिलजीत खन्ना से बातचीत
Intro:पटना के राजेंद्र नगर निवासी व एक प्रतिष्ठित एड एजेंसी के मालिक दिलजीत खन्ना ने राजेंद्र नगर में कई दिनों तक रहे जलजमाव को लेकर एक एसोसिएशन बनाया पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स. इसी एसोसिएशन के बैनर तले उन्होंने पिछले दिनों राजेंद्र नगर स्थित है उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का घेराव किया. दिलजीत खन्ना से बात की ईटीवी संवाददाता ने


Body:पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स के संयोजक दिलजीत खन्ना ने बताया कि राजेंद्र नगर में 8 दिनों तक रहे जलजमाव के कारण उन्हें घर छोड़कर होटल में रहना पड़ा था. इस दौरान उन्होंने इस हालात के लिए सरकार और प्रशासन के दोषी लोगों के खिलाफ आवाज उठाने की सोची. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और व्हाट्सएप के जरिए राजेंद्र नगर लोहानीपुर कंकड़बाग समेत कई इलाके के लोगों को को जोरा. उन्होंने बताया कि लोगों के आवाज को बुलंद करने के लिए एक मेमोरेंडम बनाकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा. उन्होंने कहा की मेमोरेंडम के माध्यम से बुडको और एलएनटी ने नमामि गंगे और गैस पाइपलाइन के लिए जो शहर की सड़कों पर काम किया है उसमें काफी अप्रशिक्षित लोग थे जिन्होंने ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक कर दिया जिसकी सीबीआई जांच या न्यायालय के किसी सिटिंग जज से कराने की मांग रखी है.


Conclusion:उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि जल निकासी की समस्या के लिए पहले भी कई पीआईएल फाइल की गई हैं जिसमें नगर विकास विभाग पर कई बार कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट भी हुआ है जिसमें कहा गया है कि नगर विकास विभाग आदेश के अनुसार काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्या के लिए एलएनटी और बुडको जैसी कंपनी दोषी है जिन्होंने गड्ढे खोदने के बाद कहां नाला मिलाना है यह ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सरकार से मेमोरेंडम के माध्यम से वह जलजमाव से हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजे की भुगतान किए जाने की मांग किए हैं. साथ ही नाले निर्माण एवं उड़ाही में सरकारी खजाने से हुए खर्च का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. दिलजीत खन्ना ने बताया कि वह इस मामले पर आगे कोर्ट में भी जाएंगे और पीआईएल दायर करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.