पटनाः राजधानी पटना (Patna) में मंगलवार यानि 31 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन कैंप (Mega Covid Vaccination Camp) का आयोजन किया गया है. इस अभियान के तहत पटना जिले में 1 दिन में ढाई लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को अंजाम देने के लिए 822 केन्द्रों पर युद्ध स्तर पर टीकाकरण (Covid Vaccination) कार्य किए जाएंगे, जिसके लिए 822 टीमें कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेशन में बन रहे हैं रिकॉर्ड, मगर बिहार-यूपी में तो फर्स्ट डोज कंप्लीट करने में ही दिसंबर आ जाएगा
टीकाकरण में 967 एनएम और 888 डाटा एंट्री ऑपरेटर के अलावा भारी संख्या में कर्मी तैनात हैं. इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के दौरान जिला से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे. आपको बता दें कि और वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों को लेकर सोमवार जिलाधिकारी ने वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया था.
जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान को गति देने और शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इसका आयोजन किया है. सोमवार देर शाम उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत तमाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति का फीडबैक लिया.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेशन 2.0 मिशन का पटना डीएम ने किया शुभारंभ, अधिक से अधिक टीकाकरण है लक्ष्य
इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पीएचसी में सुबह 7:00 बजे ही उपस्थित होने और सभी कर्मियों को अपने सेशन साइट पर ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर निर्देश दिया गय है. लोगों को टीका लगाने का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा.
टीकाकरण अभियान के दौरान प्रत्येक सेंटर पर आशा सेविका एवं जीविका दीदी द्वारा मोबिलाइजेशन का कार्य किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक केंद्र पर दो-दो शिक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है. इस अभियान के दौरान लक्ष्य रखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो वैक्सीन के पहले डोज से अब तक वंचित हैं, उन्हें वैक्सीन से लाभान्वित किया जाए.
इसे भी पढ़ें- पटना: वैक्सीनेशन सेंटर पर सेकेंड डोज वालों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
जबकि शहरी क्षेत्र में पहले डोज लगभग शत प्रतिशत लोगों को लग चुका है और सेकंड डोज के वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है. ऐसे में शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक सेकंड डोज के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है. जिलाधिकारी ने पटना वासियों से इस वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.