पटना: नये मोटर वाहन अधिनियम 2019 के लागू होने के बाद लोगों में हड़कंप है. पूरे राजधानी में 23 सितंबर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के लिए पहले 22 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि रविवार से यातायात मेगा अभियान शुरू होगा.
राजधानी की सड़कों पर 23 सितंबर से एक बार फिर मेगा चेकिंग अभियान चलेगा. इस बार खासकर राजधानी में गाड़ियों की चेकिंग के लिए 65 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. अभियान के दौरान बस और ऑटो पर भी नजर रखी जाएगी. इन गाड़ियों का किसी भी प्रकार का कागजात अधूरा रहने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
'भारी जुर्माना लगाया जाएगा'
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि एक बार फिर पूरे पटना में मेगा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. प्रथम चरण के दौरान लोगों को 1 सप्ताह का समय दिया गया था. लोग मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत सभी जरूरी कागजात उपलब्ध कर लें. नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
विरोध में है पूरा विपक्ष
बता दें कि 1 सितंबर से नए मोटर वाहन अधिनियम कानून आने के बाद जुर्माने की राशि 5 गुना तक की बढ़ा दी गई है. इस जुर्माने की राशि में बढ़ोत्तरी का कई राज्यों में विरोध भी किया जा रहा है. बिहार में इस बदलाव को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है.