पटना : राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के (Meeting of Vice Chancellors at Raj Bhavan) कुलपतियों एवं परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुधवार को राजभवन में आयोजित की गई. राज्यपाल के प्रधान सचिव आर एल चोंग्थू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव आर एल चोंग्थू ने कहा कि सभी परीक्षाएं समय पर ली जाए. उनका परिणाम ससमय घोषित किया जाए ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोपों से बिहार में गिरी कुलपति पद की गरिमा, उच्च शिक्षा पर पड़ा बुरा असर
शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के सेवांत चर्चा : राज्यपाल व कुलाधिपति फागू चौहान के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव आर एल चोंग्थू ने अध्यक्षता की. इस बैठक में विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षाओं, डिग्री का वितरण, सत्र को नियमित करने, विश्वविद्यालय एवं इनके क्षेत्र के तहत आने वाले महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के सेवांत लाभ एवं अन्य अहम विषयों की समीक्षा की गई.
सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति थे शामिल : राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पटना विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय तथा भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक ने हिस्सा लिया लिया.
ये भी पढ़ें : प्रभारी कुलपतियों के भरोसे विश्वविद्यालयों में चलाया जा रहा काम, शिक्षा व्यवस्था हो रही प्रभावित