ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- अस्पताल में बढ़ायी जाए सुविधा

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:27 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधा बढ़ाया जाए.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

नयी दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामले पर केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बेगूसराय जिले के डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठक की. बैठक करीब एक घंटे तक चली है.

कोरोना को देखते हुए अस्पतालों में बढ़ाया जाए सुविधा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिले में अस्पतालों में नर्सों और डॉक्टरों की कमी है. इनकी संख्या बढ़ाने की जरुरत है. अस्पतालों में बेड की भी संख्या कम है. इसमें भी बढ़ोतरी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान तेजी से चलना चाहिए. जरुरी यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लें.

देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें: बदरुद्दीन के बेटे को धर्म की आड़ में असम में कोई अशांति नहीं फैलाने देंगे- गिरिराज सिंह

इस बार कोरोना ज्यादा खतरनाक
उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है. लोगों को जागरूक करना भी काफी जरुरी है. पिछले साल कोरोना आया था उसके मुकाबले इस बार का कोरोना ज्यादा खतरनाक है. इस बार भयावह स्थिति है. कोरोना से निपटने के लिए बेगूसराय में जो व्यवस्था है उसको और मजबूत करने की जरूरत है.

प्रवासी जरुर करवाएं कोरोना टेस्ट
गिरिराज ने कहा कि दूसरे राज्यों से जो प्रवासी ट्रेन से बेगूसराय आ रहे हैं. उनका कोरोना टेस्ट जरुर करा लें. बैठक के दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए किए जो उपाय किये जा रहे हैं उन्होंने उसकी जानकारी ली. कोरोना के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

रिकवरी रेट में हो रही गिरावट दर्ज
बता दें पर पूरे बिहार में कोरोना का दूसरा वेव तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,756 मामले सामने आए हैं. सात लोगों की मौत हुई है. कोरोना से बीमार हो रहे लोगों की रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

नयी दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामले पर केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बेगूसराय जिले के डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठक की. बैठक करीब एक घंटे तक चली है.

कोरोना को देखते हुए अस्पतालों में बढ़ाया जाए सुविधा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिले में अस्पतालों में नर्सों और डॉक्टरों की कमी है. इनकी संख्या बढ़ाने की जरुरत है. अस्पतालों में बेड की भी संख्या कम है. इसमें भी बढ़ोतरी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान तेजी से चलना चाहिए. जरुरी यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लें.

देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें: बदरुद्दीन के बेटे को धर्म की आड़ में असम में कोई अशांति नहीं फैलाने देंगे- गिरिराज सिंह

इस बार कोरोना ज्यादा खतरनाक
उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है. लोगों को जागरूक करना भी काफी जरुरी है. पिछले साल कोरोना आया था उसके मुकाबले इस बार का कोरोना ज्यादा खतरनाक है. इस बार भयावह स्थिति है. कोरोना से निपटने के लिए बेगूसराय में जो व्यवस्था है उसको और मजबूत करने की जरूरत है.

प्रवासी जरुर करवाएं कोरोना टेस्ट
गिरिराज ने कहा कि दूसरे राज्यों से जो प्रवासी ट्रेन से बेगूसराय आ रहे हैं. उनका कोरोना टेस्ट जरुर करा लें. बैठक के दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए किए जो उपाय किये जा रहे हैं उन्होंने उसकी जानकारी ली. कोरोना के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

रिकवरी रेट में हो रही गिरावट दर्ज
बता दें पर पूरे बिहार में कोरोना का दूसरा वेव तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,756 मामले सामने आए हैं. सात लोगों की मौत हुई है. कोरोना से बीमार हो रहे लोगों की रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.