ETV Bharat / state

CM और BJP के शीर्ष नेताओं के बीच इस महीने होगी बैठक, सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा - लोजपा

आगामी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों में सीटों को लेकर खींचातान शुरू हो गई है. एनडीए में भी सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

Patna
Patna
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 1:40 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव आयोग के गाइडलाइन जारी करने के बाद चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 अगस्त को बिहार दौरे पर आएंगे और उससे पहले देवेंद्र फडणवीस बिहार पहुंच रहे हैं. दोनों नेताओं की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक में सीटों पर चर्चा होना तय है.

नीतीश और बीजेपी नेताओं की बैठक
कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा का चुनाव समय पर होना अब तय है. एनडीए खेमे में सीटों को लेकर अब मंथन शुरू होगा. बीजेपी बिहार कार्यसमिति की बैठक शनिवार और रविवार दो दिन होगा. जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो रहा है

देखें रिपोर्ट

बिहार में रहेंगे कई राष्ट्रीय पदाधिकारी
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को बिहार में चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वे 25 अगस्त को बिहार पहुंच रहे हैं और उसके बाद 29 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ रहे हैं. भूपेंद्र यादव सहित कई राष्ट्रीय पदाधिकारी अब बिहार में रहेंगे. लोकसभा चुनाव में जेडीयू व बीजेपी ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 6 सीट लोजपा को मिली थी.

सीटों पर सबकी सहमति बड़ी चुनौती
बीजेपी लोकसभा की तर्ज पर ही विधानसभा चुनाव में भी सीटों का बंटवारा चाहती है, लेकिन जेडीयू के सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार 115 सीट से कम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे. वहीं लोजपा 40 सीट से अधिक मांग रही है. ऐसे में एनडीए में सीटों पर सबकी सहमति एक बड़ी चुनौती है. अभी हाल में आरजेडी से छह विधायक जेडीयू में शामिल हुए हैं. शामिल होने वाले विधायकों के विधानसभा क्षेत्र पर बीजेपी की दावेदारी रही है. इसको लेकर बीजेपी के अंदर नाराजगी है.

'लोकसभा चुनाव के तर्ज पर बंटवारा'
बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेता नीतीश कुमार के साथ जब बातचीत करेंगे तो सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. साथ ही आसानी से एनडीए में सीट के बंटवारे का दावा भी कर रहे हैं. जेडीयू सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार 2010 के फार्मूले पर सीटों का बंटवारा चाहते हैं, लेकिन बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव के तर्ज पर सीटों का बंटवारा चाहती है. ऐसे जदयू और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं को भरोसा है कि पहले की तरह इस बार भी आसानी से शीर्ष नेता सीटों पर सहमति बना लेंगे.

'विधान परिषद में सीटों की मांग'
नीतीश कुमार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बिहार विधान परिषद के सीटों पर भी चर्चा करेंगे. बीजेपी की ओर से अब तक सूची नहीं देने के कारण उसे राज्यपाल को नहीं भेजा गया है. चिराग पासवान की ओर से विधान परिषद में भी सीटों की मांग के कारण बीजेपी ने अपने कोटे की सूची नहीं भेजी है. 12 विधान परिषद की सीट राज्यपाल कोटे से भरे जाने हैं संभवत आचार संहिता से पहले इस पर भी मुहर लग जाएगा.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव आयोग के गाइडलाइन जारी करने के बाद चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 अगस्त को बिहार दौरे पर आएंगे और उससे पहले देवेंद्र फडणवीस बिहार पहुंच रहे हैं. दोनों नेताओं की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक में सीटों पर चर्चा होना तय है.

नीतीश और बीजेपी नेताओं की बैठक
कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा का चुनाव समय पर होना अब तय है. एनडीए खेमे में सीटों को लेकर अब मंथन शुरू होगा. बीजेपी बिहार कार्यसमिति की बैठक शनिवार और रविवार दो दिन होगा. जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो रहा है

देखें रिपोर्ट

बिहार में रहेंगे कई राष्ट्रीय पदाधिकारी
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को बिहार में चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वे 25 अगस्त को बिहार पहुंच रहे हैं और उसके बाद 29 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ रहे हैं. भूपेंद्र यादव सहित कई राष्ट्रीय पदाधिकारी अब बिहार में रहेंगे. लोकसभा चुनाव में जेडीयू व बीजेपी ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 6 सीट लोजपा को मिली थी.

सीटों पर सबकी सहमति बड़ी चुनौती
बीजेपी लोकसभा की तर्ज पर ही विधानसभा चुनाव में भी सीटों का बंटवारा चाहती है, लेकिन जेडीयू के सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार 115 सीट से कम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे. वहीं लोजपा 40 सीट से अधिक मांग रही है. ऐसे में एनडीए में सीटों पर सबकी सहमति एक बड़ी चुनौती है. अभी हाल में आरजेडी से छह विधायक जेडीयू में शामिल हुए हैं. शामिल होने वाले विधायकों के विधानसभा क्षेत्र पर बीजेपी की दावेदारी रही है. इसको लेकर बीजेपी के अंदर नाराजगी है.

'लोकसभा चुनाव के तर्ज पर बंटवारा'
बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेता नीतीश कुमार के साथ जब बातचीत करेंगे तो सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. साथ ही आसानी से एनडीए में सीट के बंटवारे का दावा भी कर रहे हैं. जेडीयू सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार 2010 के फार्मूले पर सीटों का बंटवारा चाहते हैं, लेकिन बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव के तर्ज पर सीटों का बंटवारा चाहती है. ऐसे जदयू और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं को भरोसा है कि पहले की तरह इस बार भी आसानी से शीर्ष नेता सीटों पर सहमति बना लेंगे.

'विधान परिषद में सीटों की मांग'
नीतीश कुमार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बिहार विधान परिषद के सीटों पर भी चर्चा करेंगे. बीजेपी की ओर से अब तक सूची नहीं देने के कारण उसे राज्यपाल को नहीं भेजा गया है. चिराग पासवान की ओर से विधान परिषद में भी सीटों की मांग के कारण बीजेपी ने अपने कोटे की सूची नहीं भेजी है. 12 विधान परिषद की सीट राज्यपाल कोटे से भरे जाने हैं संभवत आचार संहिता से पहले इस पर भी मुहर लग जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.