पटना(मसौढ़ी): होली के मौके पर घर लौट रहे प्रवासियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई और उन्हें गांव लौट रहे प्रवासियों को स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने की जिम्मेदारी दी गई. जहां उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कोरोना जांच भी की जाएगी.
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामानुज सिंह ने बताया 'बैठक में कोरोना के अलावा डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम को लेकर भी चर्चा की गई. पंचायत के मुखिया के माध्यम से गांवों को चिह्नित कर दवाई का छिड़काव कराया जाएगा.'
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में एक दर्जन विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर, भवन निर्माण विभाग के बजट पर होगी चर्चा
डॉ. रामानुज सिंह ने कहा 'होली मैं लौटने वाले प्रवासियों के कोरोना जांच की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.'