ETV Bharat / state

नागमणि ने किया ऐलान: नीतीश-लालू को हराने के लिए बीजेपी का साथ दे सकता हूं - Shoshit Inquilab Party

पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव के शासन में बिहार बर्बाद हो चुका है. इनको हटाने के लिए जरूरत पड़ी तो बीजेपी दो समर्थन देने के लिए तैयार हूं. पढ़ें पूरी खबर

पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि का ऐलान
पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि का ऐलान
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 9:41 PM IST

पटना: राजधानी पटना में शोषित इंकलाब पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार और झारखंड के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani) ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के तरफ से एक रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो राज्य के तमाम विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी. उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर काफी आक्रामक मुद्रा अपनाते हुए कहा कि इनके पिछले 30 साल के शासनकाल में बिहार बर्बाद हो गया है.

यह भी पढ़ें: नीतीश के PM उम्मीदवारी पर बोले इमरान प्रतापगढ़ी, फिलहाल विपक्ष को एकजुट करना जरूरी

"बीजेपी कोई अछूत पार्टी नहीं है": नागमणि ने कहा कि जब 1977 में कांग्रेस को हटाने के लिए देश के तमाम विपक्षी दल एक हुए थे. उसी प्रकार लालू और नीतीश को हटाने के लिए बिहार में तमाम दलों को एक होना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए बीजेपी कोई अछूत नहीं है. वह बिहार से लालू और नीतीश को हटाने के लिए बीजेपी के साथ भी जा सकते हैं.

"मेरा ध्यान पार्टी को मजबूत करने पर": यह पूछे जाने पर कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार में रैली होनी है, उसमें क्या वह उनसे मुलाकात करेंगे. इस पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अभी मेरा ध्यान पूरी तरीके से अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर है. उसके बाद में आगे की तरफ सोचूंगा. रिसॉर्ट में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नागमणि ने बिहार और झारखंड के साथियों राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की भी जानकारी दी.

उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के साथ ही पार्टी की तरफ से विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. अब यह अभियान लगातार चलता रहेगा और उनकी कोशिश पार्टी से लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने की होगी.

"लालू और नीतीश सरकार को समाप्त करना मेरा पहला काम है. जिस तरह 1977 में कांग्रेस के खिलाफ विपक्षी पार्टी एकजुट हुए थे, उसी तरह नीतीश और लालू के खिलाफ विपक्षी को एकजुट करना होगा. जिसमें बीजेपी पार्टी भी शामिल है" - नागमणि, पूर्व केन्द्रीय मंत्री

पटना: राजधानी पटना में शोषित इंकलाब पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार और झारखंड के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani) ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के तरफ से एक रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो राज्य के तमाम विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी. उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर काफी आक्रामक मुद्रा अपनाते हुए कहा कि इनके पिछले 30 साल के शासनकाल में बिहार बर्बाद हो गया है.

यह भी पढ़ें: नीतीश के PM उम्मीदवारी पर बोले इमरान प्रतापगढ़ी, फिलहाल विपक्ष को एकजुट करना जरूरी

"बीजेपी कोई अछूत पार्टी नहीं है": नागमणि ने कहा कि जब 1977 में कांग्रेस को हटाने के लिए देश के तमाम विपक्षी दल एक हुए थे. उसी प्रकार लालू और नीतीश को हटाने के लिए बिहार में तमाम दलों को एक होना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए बीजेपी कोई अछूत नहीं है. वह बिहार से लालू और नीतीश को हटाने के लिए बीजेपी के साथ भी जा सकते हैं.

"मेरा ध्यान पार्टी को मजबूत करने पर": यह पूछे जाने पर कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार में रैली होनी है, उसमें क्या वह उनसे मुलाकात करेंगे. इस पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अभी मेरा ध्यान पूरी तरीके से अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर है. उसके बाद में आगे की तरफ सोचूंगा. रिसॉर्ट में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नागमणि ने बिहार और झारखंड के साथियों राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की भी जानकारी दी.

उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के साथ ही पार्टी की तरफ से विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. अब यह अभियान लगातार चलता रहेगा और उनकी कोशिश पार्टी से लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने की होगी.

"लालू और नीतीश सरकार को समाप्त करना मेरा पहला काम है. जिस तरह 1977 में कांग्रेस के खिलाफ विपक्षी पार्टी एकजुट हुए थे, उसी तरह नीतीश और लालू के खिलाफ विपक्षी को एकजुट करना होगा. जिसमें बीजेपी पार्टी भी शामिल है" - नागमणि, पूर्व केन्द्रीय मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.