नईदिल्ली/पटना: रालोसपा का बागी गुट आज चुनाव आयोग नई दिल्ली पहुंचा. गुट ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. इस गुट में बिहार के सीतामढ़ी से सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक ललन पासवान, पूर्व महासचिव प्रदीप मिश्रा, एमएलसी संजीव श्याम सिंह मौजूद थे.
चुनाव आयोग से निकलने के बाद ललन पासवान ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने रालोसपा को बर्बाद कर दिया है. चुनाव आयोग के साथ बैठक अच्छी रही. हम लोगों ने कहा चुनाव आयोग से मांग की है कि रालोसपा का मौजूदा चुनाव चिन्ह जब्त किया जाए और हमें वो सिंबल दिया जाए. बहुमत जिधर होता है, पार्टी और सिंबल उसका ही होता है. बहुमत हमारे साथ है.
चुनाव आयोग सुना देगा फैसला
वहीं, प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आज या कल तक चुनाव आयोग अपना फैसला सुना देगा. फैसला हम लोगों के पक्ष में आएगा. हम लोगों की बात गौर से सुनी गई है. वहीं, उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आरोप लगाते हुए कहा कि वो टिकट बेचने का काम करते हैं.