पटना: राजधानी में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर निगम विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने शहर को गंदगी से निजात दिलाने के लिए और बरसात में जलभराव ना हो इसको लेकर चर्चा की. इस बैठक में नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर विनय कुमार और विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
नगर निगम विभाग में हुई समीक्षा बैठक में पटना को स्मार्ट शहर बनने को लेकर चर्चा की गयी. इसको लेकर सरकार और नगर निगम पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. सरकार की नजर शहर की सफाई व्यवस्था पर बनी हुई है. मंत्री ने सफाई व्यवस्था के हर एक पहलू पर अधिकारियों से चर्चा की.
बैठक के मुख्य बिंदु
- एक घंटा चली बैठक.
- नगर निगम के कामों से संतुष्ट दिखे नगर विकास मंत्री.
- जनहित में हाउसिंग कॉलोनी की बात कही गई.
- जल भराव को लेकर खास दिशा निर्देश दिए गए.
बैठक के बाद नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को नगर विकास मंत्री ने संतोषजनक बताते हुए इसे और बेहतर बनाने की बात कही है. राजधानी के गलियों एवं मोहल्ले के समीकरण का भी काम चल रहा है. नाले की सफाई एवं नाले की कनेक्टिविटी पर भी काम हो रहा है. ताकि शहर में बरसात के समय जलजमाव से मुक्ति मिले.