पटना: बीजेपी के सभी मोर्चों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक (Joint meeting of BJP National Working Committee) का उद्घाटन शनिवार को पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. कार्यसमिति की बैठक के पहले बीजेपी अध्यक्ष नड्डा 'ग्राम संसद' कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ग्राम स्वराज की जो कल्पना महात्मा गांधी ने की थी उसी कल्पना को अमलीजामा पहनाने का काम भारतीय जनसंघ और बीजेपी के नेताओं ने किया है.
ये भी पढ़ें: खेला होने वाला है क्या? BJP ने JDU की 43 सीटों को अपने 'मिशन बिहार' में नहीं दी जगह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अंत्योदय की कल्पना को पहली बार धरती पर उतारने का काम बीजेपी ने और जनसंघ ने किया था. कांग्रेस ने कभी कोऑपरेटिव फार्मिंग की बात की, कभी कलेक्टिव फामिर्ंग की बात की. लेकिन ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार करने में वो असफल रहे. उन्होंने कहा अब जो बदलाव दिख रहा है उसे हमे समझना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की तस्वीर मैने खुद शैशवास्था, युवावस्था में देखी और अब भी देख रहा हूं. तब उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार पहुंचना कितना कठिन था, वह आज भी याद है.
जेपी नड्डा ने कहा कि पहले केंद्र से चले पैसों कितने पहुंचते थे, अब पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया है, जिससे अब डिजिटल और डायरेक्ट पेमेंट शुरू हो गई है. यहां 10,000 किमी लंबी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई है. आज पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेई के बाद 10 साल तक यूपीए सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को रोकने का काम किया. उसको फिर से तेजी देने का काम प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है.
इससे पहले शनिवार को पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर माननीय अध्यक्ष नड्डा का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सहित कई नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद नड्डा का मेगा रोड शो हुआ. यह रोड शो पटना उच्च न्यायालय के पास भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से प्रारंभ हुआ और गांधी मैदान स्थित जे पी गोलंबर पहुंचा.
इस दौरान नड्डा और बिहार प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल एक वाहन पर खड़े थे और सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. रोड शो में जुटी भीड़ जय श्रीराम के नारे के साथ आगे बढ़ती रही. नड्डा के स्वागत के लिए कई जगहों पर स्टेज और स्वागत द्वार लगाए गए.
लाल सिंह आर्य और डी पुंडेश्वरी ने कार्यक्रम में जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता कोविड काल में भी लोगों की मदद करने का काम किया है. जहां जहां चुनाव होता है लोगों का समर्थन मिलता है. बंगाल में हम सबका वोट प्रतिशत बढ़ा है. नार्थ ईस्ट में हमारी सरकार है. यूपी, गोवा ,उत्तराखण्ड में हमारी लगातर जीत हुई है. राज्यसभा में हमारे 100 से ज्यादा सांसद हैं. यह गर्व की बात है.
पार्टी के सभी मोर्चो को टास्क दिया गया है. वंचित लोगो को पार्टी से जोड़ने के साथ साथ 371 राष्ट्रीय पदाधिकारी 200 विधानसभा में प्रवास किया. वहां के लोगों से फीडबैक लिया. बीजेपी सिंद्धांत और कार्यकर्ताओं के बल पर चलने वाली पार्टी है. भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण पर प्रहार करती है. गरीब वंचित को अधिकार दिलाने के साथ-साथ उसको लाभ पहुंचाने पर भी जोर देती है.
लाइव अपडेट-
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी सात मोर्चों की दो दिन की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से बिहार की राजधानी पटना में शुरू हो चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda on Bihar Visit) भी पटना पहुंचे. हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नड्डा ने रोड शो किया. उसके बाद होटल मौर्या में बिहार ग्राम संसद का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि-
ग्राम संसद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान
- ग्राम स्वराज की कल्पना को महात्मा गांधी ने रखी थी उसे बीजेपी की सरकार ने रूप दिया
- अंत्योदय की योजना पहली बार धरती पर बीजेपी ने उतारी
- आए लोग चित्रकूट जाएं और वहां देखे नानाजी देशमुख ने गावों का कैसे विकाश किया
- गांव की तस्वीर बदले , e ग्राम स्वराज बने
- उतर बिहार से दक्षिण बिहार के लिए सोचना पड़ता था
- गंगा नदी पार करने के लिए बच्चा बाबू का जहाज पकड़ना पड़ता था
- आज कई ब्रिज बने है ....2 - 3 घंटा में कहीं पहुंच सकते हैं
- मोदी सरकार ने पंचायतों में राशि 5 गुना बढ़ा दिया है
- 11 करोड़ मोदी की सरकार ने इज्जत घर बनाए
- भारत को बदली तस्वीर को समझना होगा
- उज्जवला योजना से महिलाएं घर में गैस चूल्हे पर खाना बना रही हैं
- मोदी सरकार ने 200 करोड़ वैक्सीन दे कर लोगों को सुरक्षित किया
Update :-
बिहार ग्राम संसद कार्यक्रम का उद्घाटन- होटल मौर्या में बिहार ग्राम संसद कार्यक्रम बिहार विधान परिषद के सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख की अध्यक्षता में किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी इस ग्राम संसद का उद्घाटन करेंगे.
मेगा रोड शो के दौरान दिखा जबरदस्त उत्साह : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो के दौरान जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोग अपना प्यार फूलों से बरसा रहे थे. लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी. रोड के दोनों किनारे लोगों का जमावड़ा था. कहा जा रहा है कि 2024 की यह तैयारी है.
जेपी नड्डा का पटना में स्वागत : भाजपा के संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सहित दर्जनों भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से सीधे हाई कोर्ट के पास अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. जहां से वह रोड शो करते हुए जेपी गोलंबर गांधी मैदान तक जाएंगे. जेपी गोलंबर पर रोड शो खत्म करने के बाद जेपी नड्डा आज मौर्या होटल में भाजपा द्वारा आयोजित ग्राम संसद कार्यक्रम में भाग लेंगे और पंचायत प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे. इस दौरान बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उसके बाद जेपी नड्डा संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेने ज्ञान भवन जाएंगे. जहां सबसे पहले वह प्रदर्शनी देखेंगे. उसके बाद 4:00 बजे से संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेंगे.
7 जिलों के भवन निर्माण का शिलान्यास: प्रदेश मीडिया प्रमुख राजीव रंजन ने बताया कि 31 जुलाई को नड्डा पटना भाजपा प्रदेश कार्यालय से 16 जिलों में तैयार भाजपा जिला कार्यालयों का उद्घाटन व 7 जिलों के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इस दिन संयुक्त मोर्चे के राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन समारोह में अध्यक्ष नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे. पूर्व विधायक रंजन ने बताया कि शाम को दोनों दिग्गज नेता पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे जहां वह कुछ बैठकों में सम्मिलित होंगे.
ये भी पढ़ें: आखिर जेपी नड्डा का क्या है प्लान! मिशन 2024 या फिर बिहार में आत्मनिर्भर की तैयारी
31 जुलाई को अमित शाह का कार्यक्रमः दूसरे दिन समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे और समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह दोनों मौजूद रहेंगे. उसी दिन शाम में 6:00 से 8:00 बजे तक अन्य राज्यों के जो नेता यहां पहुंचेंगे वे उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही संयुक्त मोर्चा की बैठक में भाग लेने जो बाहर से पहुंचेंगे उनसे भी मुलाकात का कार्यक्रम है. उसी दिन रात में 10:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
कार्यक्रम को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इस वृहद आयोजन को लेकर बिहार बीजेपी के सभी नेता व कार्यकर्ता उत्साह के साथ लगे हुए हैं. इस काम के लिए पार्टी द्वारा 24 कमेटियां गठित की गयी हैं, जिनके कार्यों की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, सह-प्रभारी हरीश द्विवेदी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया और अन्य वरीय नेताओं द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है.
पढ़ें- एक क्लिक में जानिए जेपी नड्डा और अमित शाह का पटना में मिनट टू मिनट कार्यक्रम