पटना: बीजेपी का मिशन 2024 (BJP Mission 2024) शुरू हो चुका है. पहले हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और अब राजधानी पटना में सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक (Meeting of all seven fronts of BJP in Patna) होने जा रही है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने वाले हैं. 2 दिन तक चलने वाली इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश भर से नेताओं को आमंत्रित किया गया है. पटना में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में कार्यक्रम के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: 'परिवार को जेल जाने से बचाने के लिए बीजेपी की सरकार बनाने को तैयार थे तेजस्वी'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर: यह पहला मौका होगा, जब बीजेपी के सातों मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, एसी, एसटी और अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक एक साथ होने जा रही है. इसमें देश के सभी राज्यों से सभी संबंधित मोर्चों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में 700 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की संभावना है. इसे लेकर पार्टी के स्तर पर स्थान का चयन किया जा रहा है, जहां यह बैठक सुगमता से आयोजित की जा सके. इस कार्यक्रम का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण महतो और राजेश वर्मा को संयुक्त रूप से बनाया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 24 कमेटियां भी बनाई गई हैं.
"बिहार के लिए यह ऐतिहासिक मौका होगा, जब सभी मोर्चे की संयुक्त बैठक की जा रही हो और राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन पार्टी को मिलने वाला हो. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा पहली बार 8 राष्ट्रीय महासचिव बैठक में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. कोर कमिटी के सदस्यों के साथ हमने कार्यक्रम को लेकर चर्चा की और उनके सुझाव भी लिए. साल 2010 के बाद पहली बार बिहार में पार्टी का इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है"- संजय जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
"हमारे वरिष्ठ नेता भावी रणनीतियों को लेकर बैठक करते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से पूर्व कोर कमेटी की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है. पहली बार सातों मोर्चे की संयुक्त बैठक राजधानी पटना में हो रही है, जिसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करने वाले हैं. कुल मिलाकर 700 से ज्यादा प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे"- निखिल आनंद, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
ये भी पढ़ें: Inside Story : जानिए आखिर तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय का नाम क्यों उछाला?