पटना: लोक आस्था का पर्व कहा जाने वाला छठ व्रत को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क दिख रहा है. इसी कड़ी में छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों और दंडाधिकारियों के साथ पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बैठक की गई. बैठक के दौरान कमिश्नर संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि सहित पटना आईजी संजय कुमार मौजूद रहे.
पटाखे छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक के दौरान पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने छठ घाटों पर बैरिकेडिंग पर चढ़कर सेल्फी लेने वालों को रोकने का सख्त निर्देश दिया है. इसके साथ ही कमिश्नर ने बताया कि घाटों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, सुरक्षाकर्मी को तैनात रहने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी की भी व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. वहीं छठ घाटों पर पटाखे छोड़ने वालों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं.
SDRF और NDRF की टीम करेगी गश्ती
भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था भी जिला प्रशाशन की ओर से इस बार बेहतर ढंग से की गई है. डीएम ने बताया की छठ पर्व के दौरान गंगा नदी में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को लगातार गश्ती करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही इस बार 250 निजी गोताखोरों की भी मदद जिला प्रशासन ले रहा है.
अलग से बनाया गया ट्रैफिक प्लान
डीएम ने बताया कि इस बार कुल 23 खतरनाक घाटों को जिला प्रशासन ने चिन्हित किया है. जिस पर लोगों को अर्घ्य देने के लिए मना किया गया है. साथ ही छठ को लेकर अलग से ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है. कई घाटों पर गाड़ियों को पार्क करने की भी व्यवस्था की गई है.
तीन हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
बैठक के बाद छठ पर्व में सुरक्षा की जानकारी देते हुए आईजी संजय कुमार ने बताया कि इस पर्व के लिए तीन हजार पुलिस लोगों की सुरक्षा में सड़कों और घाटों पर मौजूद रहेंगे.