ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेपी नड्डा के घर हुई बैठक, कभी भी हो सकती है मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा - Cabinet expansion picture clear in Bihar government

बिहार में एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल की विस्तार की घोषणा कभी भी हो सकती है. सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर प्रदेश बीजेपी के कई कद्दावर चेहरों की बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है.

जेपी नड्डा के घर बैठक
बीजेपी नेता के घर बैठक
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 2:15 AM IST

पटना: बिहार में सरकार के गठन को ढ़ाई महीने बीत गए. लेकिन एनडीए के घटक दल अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार की रूपरेखा तैयार नहीं कर पाई है. मंत्रिमंडल में सीटों को लेकर पेंच जदयू और बीजेपी में फंसा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार को बिहार कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एक अहम बैठक हुई. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा कभी भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: देश का आम बजट हुआ पेश, बिहार में चरम पर राजनीति

प्रदेश के कई कद्दावार नेता रहे बैठक में मौजूद
जेपी नड्डा के घर हुए इस बैठक में बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह मौजूद रहे.

रविवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और सुशील मोदी पहुंचे थे दिल्ली
प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेताओं के बीजेपी अध्यक्ष के घर घंटों बैठक के बाद कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान कभी भी हो सकता है. इससे पहले बीते रविवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था. वहीं, इस बैठक में बिहार मंत्रिमंडल में किन चेहरों को शामिल किया जाएगा. इसकी भी तस्वीर इस बैठक में लगभग साफ हो गई है.

यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

बीजेपी-जदयू मे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय
जेपी नड्डा के घर हुए इस बैठक के बाद सियासी गलियारों में यह बात सामने आने लगी है कि मंत्रिमंडल में दोनों मुख्य घटक दलों के बीच मंत्रिमंडल में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. वहीं, खबर यह भी सामने आ रही थी कि जदयू 50-50 के फार्मूले पर अड़ी है. वहीं, बीजेपी भी विभागों के बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं दिख रही. जिस कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देर हो रही थी. नड्डा के घर हुए इस बैठक में तमाम सवालों के हल को खोज लिया गया है.

बता दें कि बिहार में नई सरकार का गठन बीते 16 नवंबर को हुआ था. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत 14 लोगों ने शपथ ली थी. मंत्री मेवालाल के इस्तीफे के बाद यहां बिहार मंत्रिमंडल में 13 चेहरे हैं. नीतीश कुमार कई बार मीडिया के सामने इस बात को दोहरा चुके हैं कि कैबिनेट विस्तार में देरी बीजेपी की तरफ से हो रही है.

पटना: बिहार में सरकार के गठन को ढ़ाई महीने बीत गए. लेकिन एनडीए के घटक दल अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार की रूपरेखा तैयार नहीं कर पाई है. मंत्रिमंडल में सीटों को लेकर पेंच जदयू और बीजेपी में फंसा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार को बिहार कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एक अहम बैठक हुई. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा कभी भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: देश का आम बजट हुआ पेश, बिहार में चरम पर राजनीति

प्रदेश के कई कद्दावार नेता रहे बैठक में मौजूद
जेपी नड्डा के घर हुए इस बैठक में बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह मौजूद रहे.

रविवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और सुशील मोदी पहुंचे थे दिल्ली
प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेताओं के बीजेपी अध्यक्ष के घर घंटों बैठक के बाद कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान कभी भी हो सकता है. इससे पहले बीते रविवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था. वहीं, इस बैठक में बिहार मंत्रिमंडल में किन चेहरों को शामिल किया जाएगा. इसकी भी तस्वीर इस बैठक में लगभग साफ हो गई है.

यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

बीजेपी-जदयू मे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय
जेपी नड्डा के घर हुए इस बैठक के बाद सियासी गलियारों में यह बात सामने आने लगी है कि मंत्रिमंडल में दोनों मुख्य घटक दलों के बीच मंत्रिमंडल में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. वहीं, खबर यह भी सामने आ रही थी कि जदयू 50-50 के फार्मूले पर अड़ी है. वहीं, बीजेपी भी विभागों के बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं दिख रही. जिस कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देर हो रही थी. नड्डा के घर हुए इस बैठक में तमाम सवालों के हल को खोज लिया गया है.

बता दें कि बिहार में नई सरकार का गठन बीते 16 नवंबर को हुआ था. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत 14 लोगों ने शपथ ली थी. मंत्री मेवालाल के इस्तीफे के बाद यहां बिहार मंत्रिमंडल में 13 चेहरे हैं. नीतीश कुमार कई बार मीडिया के सामने इस बात को दोहरा चुके हैं कि कैबिनेट विस्तार में देरी बीजेपी की तरफ से हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.