पटना: राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल और डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बैठक के दौरान आयुक्त संजय ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने नगर निगम को गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाके को साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिए.
वहीं, गणतंत्र दिवस पर परेड की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान का बुकिंग तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया. 11 जनवरी के बाद मैदान में व्यावसायिक कार्य नहीं होंगे. प्रमंडल संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को राजकीय समारोह की तैयारी के मद्देनजर यह निर्देश दिया है.
'झांकियों को किया जाए जल्द तैयार'
आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में निकलने वाले झांकियों जल्द तैयार किया जाए. साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस के 15 दिन पहले से ही परेड रिहल्सल शुरू करने के लिए भी आदेश जारी किए. इस बैठक में ट्रैफिक एसपी सहित पटना पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे.