पटना: बिहार विधान परिषद के मॉनसून सत्र से पहले बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर द्वारा शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए. बैठक में मॉनसून सत्र (204वें) के सुगम एवं सफल संचालन पर चर्चा की गई. सभापति के सुझाव को स्वीकार करते हुए सभी दल के नेताओं ने आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं सौहार्दपूर्ण संचालन हेतु सार्थक सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: विजय सिन्हा हुए नाराज, मानसून सत्र को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार
प्रेस सलाहकार समिति की भी बैठकः शुक्रवार को ही सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने बिहार विधान परिषद की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक बुलाई. जिसमें आगामी (204वें) सत्र में जन सरोकार एवं जनता के हित में किए गए विधायी कार्यों को प्राथमिकता से समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित करने की बात कही. उन्होंने मीडिया कर्मियों से जुड़ी समस्याओं को भी जानने एवं सुलझाने का प्रयास किया.
ये नेता हुए शामिलः इस बैठक में उप सभापति बिहार विधान परिषद प्रो. राम चंद्र पूर्वे, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल संजय कुमार सिंह, उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल डॉ. सुनिल कुमार सिंह, सचेतक सत्तारूढ़ दल रीना देवी, सदस्य बिहार विधान परिषद्, अवधेश नारायण सिंह, नवल किशोर यादव, डॉ मदन मोहन झा, प्रो. संजय कुमार सिंह, महेश्वर सिंह एवं बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार उपस्थित थे.
इसमें बिहार विधान परिषद के उप सभापति प्रो. राम चंद्र पूर्वे ने कहा कि सभापति हमेशा पत्रकारों के पक्ष में बेहतर फैसले लेते रहें हैं. पत्रकारों के बेहतर कवरेज एवं उनकी संख्या को सिमित करने के लिए एक समिति बनाने की बात की जो सराहनीय है.