ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव को लेकर दानापुर नगर परिषद की बैठक, अफरोज आलम बने उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार - ETV BHARAT NEWS

राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तरफ से नगर निकाय चुनाव की तैयारी (Municipal Election Preparation in Bihar) शुरू कर दी है. ऐसे में नगर निकाय और नगर परिषद इलाकों में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. इसी कड़ी में दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी है. जिसमें राजद पटना जिलाध्यक्ष अफरोज आलम को उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

दानापुर नगर परिषद की हुई बैठक
दानापुर नगर परिषद की हुई बैठक
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 7:01 PM IST

पटना: बिहार में अप्रैल-मई में नगर निकायों के चुनाव (Nagar Nigam Election In Bihar) होने हैं. जिसके तहत नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड पार्षदों का चुनाव कराया जाएगा. बिहार सरकार के नए कानून के तहत अब नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव और नगर परिषद क्षेत्र में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव जनता के वोटों के माध्यम से होगा. ऐसे में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के शहरी इलाकों में सरगर्मी बढ़ गई है. इसी कड़ी में पटना के दानापुर स्थित तकियापर हॉल में नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के चयन को लेकर (Danapur nagar parishad Vice President Election) बैठक आयोजित की गई.

इसे भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना

दानापुर नगर परिषद की बैठक में RJD के पटना के जिलाध्यक्ष अफरोज आलम को स्थानीय लोगों ने सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद का दावेदार घोषित किया. मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे मौलवी हसन ने बताया कि, क्योंकि इस बार से नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार जनता के वोटों से ही चुने जाएंगे. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर लोगों को दावेदारी करनी है. दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित होता दिख रहा है. ऐसे में उपाध्यक्ष पद पर दावेदारी को लेकर स्थानीय लोगों का एक मत है कि अफरोज आलम बतौर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार नगर निकाय चुनाव में खड़े हो. मीटिंग में सभी ने एकजुटता से अफरोज आलम के उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी का समर्थन किया है.

वहीं, अफरोज आलम ने बताया कि इलाके के लोगों की मांग है कि, वह बतौर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार वह इस बार नगर निकाय चुनाव में खड़े हो. स्थानीय लोगों ने उनके पास 10 समस्याएं रखी हैं. जब हमनें उन समस्याओं को निजात करने की योजना बताई तो लोगों ने उनसे अपील किया कि वे उपाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी करें. उन्होंने बताया कि, लोगों की मांग का सम्मान करते हुए इस बार नगर निकाय के चुनाव में बतौर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर उम्मीदवारी पेश करेंगे. इलाके में सभी धर्म संप्रदाय और जाति वर्ग के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. विगत 30 वर्षों में क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. नगर परिषद कार्यालय के ठीक पीछे गंदगी का अंबार लगा रहता है. इलाके में साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल है.

ये भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में अप्रैल-मई में नगर निकायों के चुनाव (Nagar Nigam Election In Bihar) होने हैं. जिसके तहत नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड पार्षदों का चुनाव कराया जाएगा. बिहार सरकार के नए कानून के तहत अब नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव और नगर परिषद क्षेत्र में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव जनता के वोटों के माध्यम से होगा. ऐसे में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के शहरी इलाकों में सरगर्मी बढ़ गई है. इसी कड़ी में पटना के दानापुर स्थित तकियापर हॉल में नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के चयन को लेकर (Danapur nagar parishad Vice President Election) बैठक आयोजित की गई.

इसे भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना

दानापुर नगर परिषद की बैठक में RJD के पटना के जिलाध्यक्ष अफरोज आलम को स्थानीय लोगों ने सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद का दावेदार घोषित किया. मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे मौलवी हसन ने बताया कि, क्योंकि इस बार से नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार जनता के वोटों से ही चुने जाएंगे. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर लोगों को दावेदारी करनी है. दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित होता दिख रहा है. ऐसे में उपाध्यक्ष पद पर दावेदारी को लेकर स्थानीय लोगों का एक मत है कि अफरोज आलम बतौर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार नगर निकाय चुनाव में खड़े हो. मीटिंग में सभी ने एकजुटता से अफरोज आलम के उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी का समर्थन किया है.

वहीं, अफरोज आलम ने बताया कि इलाके के लोगों की मांग है कि, वह बतौर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार वह इस बार नगर निकाय चुनाव में खड़े हो. स्थानीय लोगों ने उनके पास 10 समस्याएं रखी हैं. जब हमनें उन समस्याओं को निजात करने की योजना बताई तो लोगों ने उनसे अपील किया कि वे उपाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी करें. उन्होंने बताया कि, लोगों की मांग का सम्मान करते हुए इस बार नगर निकाय के चुनाव में बतौर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर उम्मीदवारी पेश करेंगे. इलाके में सभी धर्म संप्रदाय और जाति वर्ग के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. विगत 30 वर्षों में क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. नगर परिषद कार्यालय के ठीक पीछे गंदगी का अंबार लगा रहता है. इलाके में साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल है.

ये भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.