पटना: डेडिकेटेड रेल कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने की. इस बैठक में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक आरके जैन भी शामिल हुए.
बैठक में कहा गया कि वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जून 2022 तक चालू किया जा सके, इसके लिए 2021- 22 में पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को सोननगर गोमो (263.7 किमी) खंड का कार्य पीपीपी मोड पर शुरू किया जाएगा. वहीं, परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से ये बैठक की गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.
डीएफसी परियोजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा
इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सोन नगर तक डीएफसी परियोजना के प्रगति की भी समीक्षा की गई. बता दें कि ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत 137 किलोमीटर लंबा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोन नगर रेल खंड का निर्माण कार्य प्रगति से जारी है. इसका 62 फीसदी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर, 60 साल तक रहेगी नौकरी
निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य
इसके अलावा गंजख्वाजा से चिरैलापाठों का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गंजख्वाजा का निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, बैठक में पीपीपी मोड पर सोन नगर से गोमो तक जो निर्माण कार्य होना है. इस संबंध में भी गहन और विस्तृत से चर्चा की गई.