ETV Bharat / state

एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना पहुंचा मेडिकल सामग्री, मरीजों को मिलेगी राहत - Medical Equipment sent by Central Government

पटना एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के विशेष विमान से केंद्र सरकार ने 35 बॉक्स ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 15 बॉक्स ह्यूमिडिफायर, 38 बॉक्स ऑक्सीजन मास्क और 79 बॉक्स ऑक्सीजन ट्यूब भेजी है. कोरोना संक्रमण काल में मेडिकल इक्विपमेंट की कमी के कारण राज्य सरकार के अनुरोध पर ये इक्विपमेंट भेजी गई है.

Medical equipment arrived by special Air Force aircraft at Patna Airport on Thursday
Medical equipment arrived by special Air Force aircraft at Patna Airport on Thursday
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:06 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार जारी है. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए केंद्र सरकार की ओर से बिहार सरकार को मेडिकल इक्विपमेंट भेजे जा रहे हैं. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के विशेष विमान से 35 बॉक्स ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 15 बॉक्स ह्यूमिडिफायर, 38 बॉक्स ऑक्सीजन मास्क और 79 बॉक्स ऑक्सीजन ट्यूब भेजा गया.

Medical equipment arrived by special Air Force aircraft at Patna Airport on Thursday
मेडिकल इक्विपमेंट

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचा स्पेशल विमान, जल्द आएंगे वेंटिलेटर

इन मेडिकल इक्विपमेंट को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रिसीव किया. वहीं, इसका वितरण जरूरत के हिसाब से अलग-अलग अस्पतालों में भेजा जाएगा.

Medical equipment arrived by special Air Force aircraft at Patna Airport on Thursday
केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई मेडिकल इक्विपमेंट

राज्य सरकार के अनुरोध पर भेजी जा रही मदद
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में राज्य के कई सरकारी अस्पातलों में मेडिकल इक्विपमेंट की भारी कमी है. राज्य सरकार के अनुरोध पर लगातार केंद्र सरकार वैक्सीन सहित कई दवाएं और मेडिकल उपकरण समय-समय पर उपलब्ध करवा रही है.

Medical equipment arrived by special Air Force aircraft at Patna Airport on Thursday
एयरफोर्स का विशेष विमान

पटना: बिहार में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार जारी है. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए केंद्र सरकार की ओर से बिहार सरकार को मेडिकल इक्विपमेंट भेजे जा रहे हैं. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के विशेष विमान से 35 बॉक्स ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 15 बॉक्स ह्यूमिडिफायर, 38 बॉक्स ऑक्सीजन मास्क और 79 बॉक्स ऑक्सीजन ट्यूब भेजा गया.

Medical equipment arrived by special Air Force aircraft at Patna Airport on Thursday
मेडिकल इक्विपमेंट

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचा स्पेशल विमान, जल्द आएंगे वेंटिलेटर

इन मेडिकल इक्विपमेंट को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रिसीव किया. वहीं, इसका वितरण जरूरत के हिसाब से अलग-अलग अस्पतालों में भेजा जाएगा.

Medical equipment arrived by special Air Force aircraft at Patna Airport on Thursday
केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई मेडिकल इक्विपमेंट

राज्य सरकार के अनुरोध पर भेजी जा रही मदद
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में राज्य के कई सरकारी अस्पातलों में मेडिकल इक्विपमेंट की भारी कमी है. राज्य सरकार के अनुरोध पर लगातार केंद्र सरकार वैक्सीन सहित कई दवाएं और मेडिकल उपकरण समय-समय पर उपलब्ध करवा रही है.

Medical equipment arrived by special Air Force aircraft at Patna Airport on Thursday
एयरफोर्स का विशेष विमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.