पटना : पहले एक कहावत बहुत मशहूर हुआ करती थी, 'पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब'. पर अब वक्त बदल चुका है, खेलने कूदने से भी लोग खूब आगे बढ़ रहे हैं. सरकार भी उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित कर रही है.
देश का मान बढ़ा रहे खिलाड़ी : वैसे तो पूरे भारत देश में क्रिकेट को भगवान माना जाता है. पर कई दूसरे खेलों में खिलाड़ी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है. चाहे वो नीरज चोपड़ा हों या साइना नेहवाल, अभिनव बिंद्रा हों या मेरी कॉम. इन्होंने अपने खेल के जोहर से देश के तिरंगा का मान बढ़ाया है.
मेडल लाओ, नौकरी पाओ : बिहार सरकार चाहती है कि यहां के खिलाड़ी भी विश्व स्तर पर अपना और राज्य का नाम रोशन करे. तभी सरकार योजना भी चला रही है ताकि खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़े. इस योजना का नाम है 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ'.
बिहार में खिलाड़ियों को मिल रही नौकरी : इसी वर्ष फरवरी महीने में सरकार ने इसकी घोषणा की. बकायदा कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर मुहर भी लगी. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष में सीधे नौकरी दी जा रही है.
बच्चों को प्रोत्साहन की जरूरत : कुल मिलाकर कहें तो अगर आपके बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें रोकिए मत. जहां एक ओर अच्छा खेलने पर धन की बरसात होगी तो वहीं दूसरी ओर सरकार भी उनकी जिंदगी बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में बच्चों से लेकर युवाओं तक को इसमें आगे आना चाहिए.
योजनाओं से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें:-
Bihar Govt Scheme : बिहार सरकार किसानों के लिए चला रही है यह योजना, 80 प्रतिशत मिलता है अनुदान
Bihar Govt Scheme : महिलाओं को बिहार सरकार दे रही है 10 लाख, जानें कैसे करें अप्लाई
Bihar Govt Scheme : क्या आप भी बिहार में बेरोजगार हैं, सरकार आपको देगी 12 हजार, जानिए कैसे
Jal Jeevan Haryali Yojana : बिहार सरकार दे रही है 75 हजार, जानें कैसे करें अप्लाई
Bihar Vidhwa Pension Yojana : एक क्लिक में जानें किस तरह से उठाएं इस योजना का लाभ
Bihar Student Credit Card Scheme : एक क्लिक में जानें कैसे आपको मिलेगा, इसके लिए क्या-क्या जरूरी है?
Bihar Govt Scheme : बिहार सरकार दिव्यांगों को देती है 4800 रुपये, जानें इसके लिए क्या करना होगा
Bihar Govt Scheme : अगर आपकी फसल बर्बाद हो गयी है तो No Tension, बिहार सरकार देगी ₹13500