पटना: राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है और इसी बीच राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में एग्जाम की घोषणा कर दी गई है. एमबीबीएस सेकंड ईयर का एग्जामिनेशन 28 जुलाई से शुरू हो रहा है और 10 जुलाई तक फॉर्म भरने का डेट रखा गया है. हालांकि छात्र चाहते हैं कि एमबीबीएस फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा लिए ही इंटरनल मार्क्स के आधार पर प्रमोट कर दिया जाए.
पटना मेडिकल कॉलेज के 2017 बैच के एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र सत्य प्रकाश नारायण ने बताया कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में परीक्षा शुरू हो रही है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच और राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज में भारत के विभिन्न इलाकों से आकर छात्र पढ़ते हैं. होली के बाद छुट्टी का समय था और इसके बाद लॉकडाउन लागू हो गया. इस कारण छात्र अपने घर पर ही फंस गए हैं. वहीं, देश के विभिन्न इलाकों में रहने वाले छात्रों को ट्रांसपोर्टेशन की असुविधा हो रही है और एग्जामिनेशन के लिए सभी छात्र पहुंच पाए, यह अभी संभव नहीं है.
कोरोना संक्रमण के कारण छात्र चिंतित
पीएमसीएच में एमबीबीएस के छात्र सर्वोत्तम सिंघानिया ने कहा कि अभी संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. उन्होंने बताया कि बिहार में सरकार और चिकित्सकों का भी कहना है कि संक्रमण का पिक जुलाई में आना है. ऐसे में जुलाई में परीक्षा का डेट तय कर दिया गया है. सर्वोत्तम ने बताया कि उनके अधिकांश दोस्त जो देश के अन्य प्रदेशों में अभी हैं, उनके अभिभावक अभी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पटना आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. इस वजह से छात्र काफी चिंतित हैं.
क्या कहते हैं परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सह रजिस्ट्रार राजीव रंजन ने बताया कि पिछले महीने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन आयी थी. जिसमें स्वास्थ्य विश्वविद्यालयों में एमडीएमएस की थ्योरी परीक्षाओं को 30 जून तक संपन्न कराने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. बता दे कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय के अंदर आते हैं. विश्वविद्यालय में एमडीएमएस की परीक्षाएं ली जा रही है.
'एमसीआई की गाइडलाइंस के अनुसार होगी परीक्षा'
परीक्षा नियंत्रक सह रजिस्टार राजीव रंजन ने बताया कि एमडी, एमएस और डिप्लोमा की परीक्षाएं 18 जून से चल रही है. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष तौर पर फॉलो कराया जा रहा है. इसके साथ ही भारत सरकार और बिहार सरकार की जो भी गाइडलाइंस है. उनको भी फॉलो कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि एमसीआई के गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा फल भी प्रकाशित कर दिया जाएगा. एमबीबीएस फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा पर उन्होंने कहा कि एमसीआई की गाइडलाइंस के अनुसार ही परीक्षा ली जा रही है.