ETV Bharat / state

SDMC स्कूलों में छात्रों को सिखाई जाएगी मिथिला पेंटिंग्स, मेयर ने दी जानकारी - South Delhi news

स्कूल में पढ़ रहे छात्रों में कौशल विकास के लिए कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. उन्हीं प्रोग्राम में मिथिला पेंटिंग्स की कला को भी जोड़ने का प्रावधान है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने इस बाबत सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से बात की है.

Mayor anamika singh
Mayor anamika singh
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:38 PM IST

नई दिल्ली/पटना : दक्षिणी दिल्ली के एमसीडी स्कूल में और छात्रों को मिथिला पेंटिंग बनाने की कला सिखाई जाएगी. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने इस बाबत सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से बात की है. उनसे कहा गया है कि वो दिल्ली में रह रहे मिथिला पेंटिंग्स के कलाकारों की मदद से स्कूल में छात्रों को मिथिला पेंटिंग बनाने की जानकारी दें. जिससे छात्रों में मिथिला पेंटिंग्स के प्रति रुचि बढ़ सके. साथ ही छात्रों में बौद्धिक विकास हो सके.

एक अद्भुत कला है मिथिला पेंटिंग्स
बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में स्थिति मिथिला पेंटिंग्स की कला को आज पूरा विश्व जानता है. जानकारों के मुताबिक ये एक अद्भुत कला है, लेकिन बदलते इस दौर में मिथिला पेंटिंग्स के प्रति लोगों की कम हो रही रुचि, मौजूदा कलाकारों की परेशानी बढ़ा दी है. लिहाजा इन कलाकारों की आर्थिक हालत में सुधार के साथ दिल्ली में मिथिला पेंटिंग्स को जीवंत करने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने पहल शुरू की है.

देखें रिपोर्ट

मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि मिथिला पेंटिंग्स की कला दिल्ली में हर किसी तक पहुंचे. इसके लिए दक्षिणी दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में इसकी पढ़ाई शुरू करने की पहल की गई है. हाल ही में एमसीडी स्कूलों के सभी प्रिंसिपल से बैठक कर बात की गई है.

उसमें सभी से कहा गया है कि वो दिल्ली में रह रहे मिथिला पेंटिंग्स के कलाकारों से संपर्क करें और उनकी मदद से एक पाली में छात्रों को मिथिला पेंटिंग्स बनाने की कला सिखाएं. उन्होंने बताया कि स्कूलों में छात्रों को मिथिला पेंटिंग्स की दी जाने वाली शिक्षा, कलाकारों की ओर से निशुल्क दी जाएगी.

छात्रों में बढ़ेगी आत्मनिर्भरता
स्कूल में पढ़ रहे छात्रों में कौशल विकास के लिए कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. उन्हीं प्रोग्राम में मिथिला पेंटिंग्स की कला को भी जोड़ने का प्रावधान है. इससे दिल्ली में मिथिला पेंटिंग्स का प्रचार प्रसार तो बढ़ेगा ही, छात्रों में कौशल विकास, बुद्धि विकास के साथ आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी. इससे छात्रों को काफी फायदा होगा. वो मिथिला पेंटिंग्स की कला को समझ सकेंगे.

नई दिल्ली/पटना : दक्षिणी दिल्ली के एमसीडी स्कूल में और छात्रों को मिथिला पेंटिंग बनाने की कला सिखाई जाएगी. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने इस बाबत सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से बात की है. उनसे कहा गया है कि वो दिल्ली में रह रहे मिथिला पेंटिंग्स के कलाकारों की मदद से स्कूल में छात्रों को मिथिला पेंटिंग बनाने की जानकारी दें. जिससे छात्रों में मिथिला पेंटिंग्स के प्रति रुचि बढ़ सके. साथ ही छात्रों में बौद्धिक विकास हो सके.

एक अद्भुत कला है मिथिला पेंटिंग्स
बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में स्थिति मिथिला पेंटिंग्स की कला को आज पूरा विश्व जानता है. जानकारों के मुताबिक ये एक अद्भुत कला है, लेकिन बदलते इस दौर में मिथिला पेंटिंग्स के प्रति लोगों की कम हो रही रुचि, मौजूदा कलाकारों की परेशानी बढ़ा दी है. लिहाजा इन कलाकारों की आर्थिक हालत में सुधार के साथ दिल्ली में मिथिला पेंटिंग्स को जीवंत करने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने पहल शुरू की है.

देखें रिपोर्ट

मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि मिथिला पेंटिंग्स की कला दिल्ली में हर किसी तक पहुंचे. इसके लिए दक्षिणी दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में इसकी पढ़ाई शुरू करने की पहल की गई है. हाल ही में एमसीडी स्कूलों के सभी प्रिंसिपल से बैठक कर बात की गई है.

उसमें सभी से कहा गया है कि वो दिल्ली में रह रहे मिथिला पेंटिंग्स के कलाकारों से संपर्क करें और उनकी मदद से एक पाली में छात्रों को मिथिला पेंटिंग्स बनाने की कला सिखाएं. उन्होंने बताया कि स्कूलों में छात्रों को मिथिला पेंटिंग्स की दी जाने वाली शिक्षा, कलाकारों की ओर से निशुल्क दी जाएगी.

छात्रों में बढ़ेगी आत्मनिर्भरता
स्कूल में पढ़ रहे छात्रों में कौशल विकास के लिए कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. उन्हीं प्रोग्राम में मिथिला पेंटिंग्स की कला को भी जोड़ने का प्रावधान है. इससे दिल्ली में मिथिला पेंटिंग्स का प्रचार प्रसार तो बढ़ेगा ही, छात्रों में कौशल विकास, बुद्धि विकास के साथ आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी. इससे छात्रों को काफी फायदा होगा. वो मिथिला पेंटिंग्स की कला को समझ सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.