ETV Bharat / state

पटना: कल से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा, पहले दिन है साइंस का पेपर - मैट्रिक परीक्षा 2021

प्रदेश भर में बुधवार 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा 2021 की शुरुआत हो रही है. 24 फरवरी तक चलने वाली इस मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

Matriculation exam in Bihar
Matriculation exam in Bihar
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:51 PM IST

पटना: प्रदेश भर में बुधवार 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा 2021 की शुरुआत हो रही है. 24 फरवरी तक चलने वाली इस मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के स्वच्छ और कदाचार मुक्त संचालन के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा के आयोजन में पूरी कड़ाई बढ़ती जाए और असामाजिक तत्वों को सख्ती से निपटा जाए.

यह भी पढ़ें:- बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के लिए बड़ी चुनौती

'परीक्षा की पवित्रता बरकरार रखने के लिए यह आवश्यक है कि परीक्षा के संचालन के क्रम में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो. यदि कोई व्यक्ति बाधा उत्पन्न करता है तो उसे अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ परीक्षा केंद्रों पर लगातार पेट्रोलिंग करते रहें और परीक्षा के आयोजन के क्रम में कड़ाई से कोई समझौता नहीं किया जाए.' -आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड.

यह भी पढ़ें:- मोतिहारी: कल से होनेवाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां पूरी, कुल 80 हजार 758 परीक्षार्थी होंगे शामिल

पटना में बनाए गए कुल 74 परीक्षा केंद्र
कल पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दिन के 12:15 बजे तक आयोजित होगी. वहीं द्वितीय पाली में भी विज्ञान विषय की परीक्षा दिन के 1:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए प्रदेश भर के सभी 38 जिलों में कुल 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिनमें से 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं हैं. वहीं 8 लाथ 46 हजार 663 छात्र इस परीक्षा में सम्मलित होंगे. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के लिए पटना में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 73,030 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी जिले में 44 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह सभी परीक्षा केंद्र वहां बने हैं जहां परीक्षार्थी सिर्फ छात्राएं ही हैं. मॉडल परीक्षा केंद्र पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मी पदाधिकारी महिलाएं ही होंगी.

पटना: प्रदेश भर में बुधवार 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा 2021 की शुरुआत हो रही है. 24 फरवरी तक चलने वाली इस मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के स्वच्छ और कदाचार मुक्त संचालन के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा के आयोजन में पूरी कड़ाई बढ़ती जाए और असामाजिक तत्वों को सख्ती से निपटा जाए.

यह भी पढ़ें:- बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के लिए बड़ी चुनौती

'परीक्षा की पवित्रता बरकरार रखने के लिए यह आवश्यक है कि परीक्षा के संचालन के क्रम में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो. यदि कोई व्यक्ति बाधा उत्पन्न करता है तो उसे अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ परीक्षा केंद्रों पर लगातार पेट्रोलिंग करते रहें और परीक्षा के आयोजन के क्रम में कड़ाई से कोई समझौता नहीं किया जाए.' -आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड.

यह भी पढ़ें:- मोतिहारी: कल से होनेवाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां पूरी, कुल 80 हजार 758 परीक्षार्थी होंगे शामिल

पटना में बनाए गए कुल 74 परीक्षा केंद्र
कल पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दिन के 12:15 बजे तक आयोजित होगी. वहीं द्वितीय पाली में भी विज्ञान विषय की परीक्षा दिन के 1:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए प्रदेश भर के सभी 38 जिलों में कुल 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिनमें से 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं हैं. वहीं 8 लाथ 46 हजार 663 छात्र इस परीक्षा में सम्मलित होंगे. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के लिए पटना में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 73,030 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी जिले में 44 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह सभी परीक्षा केंद्र वहां बने हैं जहां परीक्षार्थी सिर्फ छात्राएं ही हैं. मॉडल परीक्षा केंद्र पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मी पदाधिकारी महिलाएं ही होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.