पटनाः इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रसूति विभाग को कोरोनावायरस के संक्रमण के शक के आधार पर 14 दिन तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. प्रसूति विभाग में कार्यरत हॉस्पिटल अटेंडेंट मंजू कुमारी छुट्टी पर गई थी. छुट्टी पर से लौटने के बाद वो वहां कार्य कर रही थी. वहीं, उनके गांव में 2 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रसूति विभाग को किया गया बंद
आपको बता दें कि मंजू जहानाबाद की कुर्था की रहने वाली है. उनके गांव में 2 मरीज मिलने के बाद आनन-फानन में प्रसूति विभाग को बंद कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने 14 दिन तक विभाग के सभी कर्मचारी चाहे वो डॉक्टर हो या नर्सिंग के कर्मचारी हो सबको कोरेंटाईन पर भेज दिया है.
सभी कर्मचारियों की होगी जांच
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने इस बात की पुष्टि दूरभाष पर की है और साथ ही कहा है कि आज संस्थान में इसको लेकर एक बैठक होगा. उसके बाद फिर निर्णय लिए जाएंगे के प्रसूति विभाग को 14 दिन तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए या कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए. साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने 48 घंटे के अंदर प्रसूति विभाग में कार्य कर रहे सभी कर्मचारी को कोरोना जांच करने की बात कही है.