पटना: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है. जिसके कारण प्रदेश में लगातार हत्या, चोरी और लुटपाट की घटना हो रही है. ताजा मामला पटना के बेऊर थाना स्थित कृष्ण विहार कॉलानी (Krishna Vihar Colony of Patna) का है. जहां चोरो ने ठेकेदार के घर को निशाना बनाते हुए 15 लाख रुपये के सोने-चाँदी के गहने लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'
गहने लेकर चोर फरार : कृष्ण विहार कॉलोनी में चोरों ने ठेकेदार आशुतोष कुमार सिंह के घर को निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक आशुतोष कुमार सिंह अपने पैतृक गांव जहानाबाद गए हुए थे. जब वह घर लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर का दरवाजा टूटा हुआ है. उसके बाद जब वो घर के अंदर गए तो उसके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि चोरो ने लगभग 15 लाख के सोने और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. चोर लगभग 2 किलो चांदी का सामान और गहने और सोने के कई गहने लेकर फरार हुआ है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद आशुतोष कुमार सिंह ने बेउर थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. हालांकि ठेकेदार ने बताया कि पुलिस द्वारा इलाके में गश्ती नही करने के कारण लगातार चोरी की घटना हो रही है.
ये भी पढ़ें- रोहतास के डेहरी में भीषण चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार