पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के खिलाफ महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है. राजद के आह्वान पर किए गए बिहार बंद का असर राजधानी पटना में देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज राजधानी पटना में जन अधिकार पार्टी के समर्थक भारत बंद कराने सड़कों पर उतरे हैं.
इसे भी पढ़ें: Live Update: बिहार बंद का पटना में दिख रहा व्यापक असर, की गयी आगजनी
जाप कार्यकर्ता उतरे सड़क पर
जन धिकारी पार्टी के कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहे पर कृषि कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सड़क पर उतरे जाप नेताओं का कहना है कि देशभर में बीजेपी की सरकार तानाशाही होती जा रही है. कृषि कानून को लेकर किसान 100 दिन से अधिक से समय से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, एनडीए के नेता बंगाल चुनाव में प्रचार में व्यस्त हैं. ऐसे में किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है. इसलिए अब हम लोग आज तो संकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित
किसान बिल समेत कई मुद्दों पर प्रदर्शन
नेताओं ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रही है. पेट्रोल-डीजल व गैस के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है. वहीं, बिहार विधानसभा में विपक्षी दोनों के साथ जो झड़प हुई. उसको लेकर जन अधिकार पार्टी के समर्थक काफी नाराज दिख रहे हैं. नेताओं का कहना है कि सरकार सदन में लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है.