पटनाः मसौढ़ी में मददाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली. इस रैली का उद्देश्य चुनाव में मतदाता को अधिक-से-अधिक वोट देने के लिए जागरूक करना था.
इस रैली में छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उनका कहना था कि देश का ये सबसे बड़ा पर्व है. चुनाव में हमारी भागीदारी ये सुनिश्चित करेगी कि अगली सरकार कैसी और किसकी होगी. यही कारण है कि इस रैली से लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
छात्र-छात्राओं की रैली
ये रैली पूरे मसौढ़ी शहर में लगभग दो घंटे तक चली. इस दौरान तपती धूप और गर्मी की परवाह किये बगैर युवाओं में चुनाव जागरूकता के लिए एक अलग ही जोश देखने को मिला.