पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में गृह विभाग की ओर से कोरोना गाइडलाइंस के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का राज्यभर में सख्ती से पालन कराया जा रहा है. गृह विभाग के द्वारा सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को टास्क सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना से IAS की मौत, PMCH के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी संक्रमित
मास्क और साबुन का वितरण
गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक डीएम, एसपी को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मास्क और साबुन का वितरण कराने को कहा गया है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक यह जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्रों में या पंचायती राज संस्थाओं को दी गई है. जबकि शहरी इलाकों में नगर निकाय के माध्यम से मास्क और साबुन का वितरण किया जाएगा. केंद्रीय गृह विभाग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के बाद 9 अप्रैल को गृह विभाग ने कोरोना रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किया था. जिसके तहत कई तरह के प्रतिबंध राज्य में लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें - 'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'
कोरोना के प्रति हों जागरूक
गृह विभाग का मानना है कि लोगों को कोरोना के प्रति फिर से जागरूक होने की जरूरत है. बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का लोग पालन करते नहीं दिख रहे हैं. बाजारों में पहले की तरह ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में गृह विभाग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करवाने का जिम्मेदारी डीएम और एसपी को दी गई है.