पटना: राजधानी के मसौढ़ी अनुमंडल में लोगों को पीने का शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. आये दिन वहां किसी न किसी पंचायत में जल समस्या देखी जाती है. ऐसे में अनुमंडल के चरमा गांव के लोगों ने पानी की समस्या से परेशान होकर मसौढ़ी-नौबतपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन किया.
'नल जल योजना' में की गई है गड़बड़ी
आक्रोशित लोगों ने मसौढ़ी के एसडीएम संजय कुमार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों का आरोप है कि चरमा पंचायत में 'नल जल योजना' में भारी गड़बड़ी की गई है. इस गांव को छोड़ बाकी सभी गांव में योजना के तहत पानी पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में चरमा गांव में पीने का पानी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राशि के अभाव के कारण योजना विफल
इस विषय पर गांव के लोगों ने बीडीओ से शिकायत की है, लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. इंतजार की हद होने के बाद अंत में लोग सड़क पर उतर आए. इधर मौके पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि अभी सभी वार्डों में योजना के तहत पानी नहीं पहुंचाया जा सका है. राशि का अभाव भी है, जिसके कारण काम नहीं हो पा रहा है. राशि आते ही गांव में 'नल जल योजना' के तहत शुद्ध पीने का पानी पहुंचा दिया जाएगा.