ETV Bharat / state

कई साल से बंद था प्राथमिक स्कूल, खुला तो ग्रामीण बोले- 'शुक्रिया ETV भारत' - मसौढ़ी बैरीचक प्राथमिक स्कूल

पटना जिले के मसौढ़ी के बैरीचक गांव का प्राथमिक स्कूल कई साल से बंद था. पढ़ाई नहीं हो रही थी. आपके अपने ईटीवी भारत ने जब खबर को प्रमुखता से दिखायी तो डीएम ने तुरंत संज्ञान लिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अब स्कूल में पठन-पाठन शुरू हो चुका है.

मसौढ़ी
मसौढ़ी
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 6:29 PM IST

पटना (मसौढ़ी): प्राथमिक विद्यालय (Primary School) बैरीचक में अब पढ़ाई शुरू हो चुकी है. कई सालों से स्कूल में पठन-पाठन बंद था. तालों में भी जंग लग गए थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से इस खबर को दिखाया. खबर चलने के बाद जिलाधिकारी (Patna DM) ने खुद संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को निर्देश दिया कि आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए. उसके बाद स्कूल में पढ़ाई शुरू हुई है.

यह भी पढ़ें- कई साल से नहीं खुला मसौढ़ी का बैरीचक प्राथमिक स्कूल, जंग खा रहे ताले

अब बच्चों के चेहरे पर खुशी है. अभिभावक भी ईटीवी भारत को धन्यवाद दे रहे हैं. अभिभावकों को चिंता थी कि स्कूल बंद रहने से बच्चे कैसे पढ़ सकेंगे. अब उनके बच्चे स्कूल जाने लगे हैं. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी खबर को सराहा है.

देखें वीडियो

बता दें कि प्राथमिक विद्यालय बैरीचक में कई वर्षों से पठन-पाठन बाधित था. स्कूल में शिक्षक अपनी मनमानी करते थे. स्कूल आते नहीं थे. कई सालों से पढ़ाई बाधित थी. स्कूल में शिक्षक पढ़ाई के नाम पर अपने काम में व्यस्त रहते थे.

ऐसे में ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर चलने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मसौढ़ी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह जायजा लेते हुए उक्त सभी शिक्षकों पर कार्रवाई करें. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने गांव में जाकर स्कूल का जायजा लिया. पठन पाठन शुरू कर उक्त सभी शिक्षकों पर कारवाई करते हुए वेतन बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- बिहार के इस शहर में हैं सबसे अधिक चौक-चौराहे, अंग्रेजों ने कराया था पुनर्निर्माण

पटना (मसौढ़ी): प्राथमिक विद्यालय (Primary School) बैरीचक में अब पढ़ाई शुरू हो चुकी है. कई सालों से स्कूल में पठन-पाठन बंद था. तालों में भी जंग लग गए थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से इस खबर को दिखाया. खबर चलने के बाद जिलाधिकारी (Patna DM) ने खुद संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को निर्देश दिया कि आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए. उसके बाद स्कूल में पढ़ाई शुरू हुई है.

यह भी पढ़ें- कई साल से नहीं खुला मसौढ़ी का बैरीचक प्राथमिक स्कूल, जंग खा रहे ताले

अब बच्चों के चेहरे पर खुशी है. अभिभावक भी ईटीवी भारत को धन्यवाद दे रहे हैं. अभिभावकों को चिंता थी कि स्कूल बंद रहने से बच्चे कैसे पढ़ सकेंगे. अब उनके बच्चे स्कूल जाने लगे हैं. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी खबर को सराहा है.

देखें वीडियो

बता दें कि प्राथमिक विद्यालय बैरीचक में कई वर्षों से पठन-पाठन बाधित था. स्कूल में शिक्षक अपनी मनमानी करते थे. स्कूल आते नहीं थे. कई सालों से पढ़ाई बाधित थी. स्कूल में शिक्षक पढ़ाई के नाम पर अपने काम में व्यस्त रहते थे.

ऐसे में ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर चलने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मसौढ़ी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह जायजा लेते हुए उक्त सभी शिक्षकों पर कार्रवाई करें. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने गांव में जाकर स्कूल का जायजा लिया. पठन पाठन शुरू कर उक्त सभी शिक्षकों पर कारवाई करते हुए वेतन बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- बिहार के इस शहर में हैं सबसे अधिक चौक-चौराहे, अंग्रेजों ने कराया था पुनर्निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.