ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में 2 लाख दहेज के लिए विवाहित महिला की हत्या, परिजन फरार

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:58 PM IST

बिहटा में 2 लाख दहेज के लिए विवाहिता महिला के ससुरालवालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छोड़ फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Patna
बिहटा में 2 लाख दहेज के लिए विवाहित महिला की हत्या

पटना: राजधानी पटना में दहेज को लेकर महिलाओं की हत्या के मामला लगातार सामने आ रहे है. एक बार फिर से 'दहेज दानवों' ने महज 2 लाख रुपये के लिए एक विवाहिता महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गए. मृतक महिला की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा निवासी पंकज कुमार की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में मृतका के पिता ने दी जानकारी
घटना के संबंध में मृतका के पिता पंकज कुमार ने बताया कि दहेज की रकम की राशि नहीं मिलने से नाराज होकर ससुराल वालों ने सोमवार को उनकी पुत्री प्रियंका कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छोड़ कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी की उनकी पुत्री की मौत हो गई है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया गले पर दाग पाया गया है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा. वहीं, घटना के बाद से सभी आरोपी घर से फरार है वहीं, मृतक महिला के पिता ने लिखिति आवेदन दिया है, जिसके आधार फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस लगी हुई है.

पटना: राजधानी पटना में दहेज को लेकर महिलाओं की हत्या के मामला लगातार सामने आ रहे है. एक बार फिर से 'दहेज दानवों' ने महज 2 लाख रुपये के लिए एक विवाहिता महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गए. मृतक महिला की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा निवासी पंकज कुमार की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में मृतका के पिता ने दी जानकारी
घटना के संबंध में मृतका के पिता पंकज कुमार ने बताया कि दहेज की रकम की राशि नहीं मिलने से नाराज होकर ससुराल वालों ने सोमवार को उनकी पुत्री प्रियंका कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छोड़ कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी की उनकी पुत्री की मौत हो गई है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया गले पर दाग पाया गया है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा. वहीं, घटना के बाद से सभी आरोपी घर से फरार है वहीं, मृतक महिला के पिता ने लिखिति आवेदन दिया है, जिसके आधार फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.