ETV Bharat / state

छठे दिन विष्णुपद में 16 वेदियों पर पिंडदान का विधान, भगवान राम और भीष्म पितामह भी आए थे पिंडदान करने - Pitru Paksha 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Pitru Paksha Mela In Gaya: बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला चल रहा है. पितृ पक्ष मेले के छठे दिन विष्णुपद की 16 वेदियो में पिंडदान का विधान है. यहां पिंडदान का बड़ा ही महत्व है. मान्यता है कि यह पितरों को पिंडदान से उन्हें अक्षय लोक की प्राप्ति होती है.

Pitru Paksha 2024
गया में पितृपक्ष मेले का छठा दिन (ETV Bharat)

गया: आज पितृपक्ष मेले का छठा दिन है. पितृ पक्ष मेले में लाखों तीर्थ यात्री अपने पितरों के पिंडदान के निमित्त गया धाम को पहुंचे हैं. अब तक तीन लाख से भी अधिक पिंडदानी गया जी आ चुके हैं. छठे दिन विष्णु पद मंदिर के 16 वेेदियो में पिंडदान का विधान है. विष्णु पद के 16 वेदियों में कार्तिक पद, दक्षिणा अग्नि पद, गार्ह पत्यानी पद, आवहनोमग्निपद, संध्या अग्नि पद, आव संध्या अग्निपथ, सूर्य पद, चंद्र पद, गणेश पद, उधीचीपद, कण्वपद, मातंगपद, कौचपद, इंद्र पद, अगस्त्य पद और कश्यप पद हैं. इन पिंड वेदियों पर पिंडदानी छठे दिन पिंडदान करते है.

एक-एक कर सभी पिंड वेदियों में पिंडदान: विष्णुपद की 16 वेदियो में पिंडदान का कर्मकांड किया जाता है. इसके बाद सभी 16 वेदियो में पिंंड चिपकाए जाते हैं. देवताओ ऋषि मुनि के नाम पर ये पिंड वेदी है. यहां पिंडदानी अपने पितरों के निमित्त किए गए पिंडदान के पिंड को स्तंभों को अर्पित करते हैं. यहां सभी वेदी स्तंभ के रूप में है, जिनका संबंध में कई पौराणिक कथाओं से हैं.

Pitru Paksha 2024
गया में पिंडदान का बड़ा महत्व (ETV Bharat)

राम और भीष्म आए थे पिंडदान करने: पौराणिक कथा है कि भीष्म पितामह शांतनु का श्राद्ध करने गया जी आए थे, तब उन्होंने विष्णु पद में अपने पितरों का आह्वान किया था और श्राद्ध पिंडदान का कर्मकांड किया था. इस दौरान शांतनु के हाथ निकले लेकिन भीष्म पितामह ने शांतनु के हाथ पर पिंड न देकर विष्णुपद पर पिंडदान किया था. इससे शांतनु काफी प्रसन्न हुए थे और आशीर्वाद दिया था कि तुम में निश्चल एवं त्रिकाल में दृष्टा होंगे और अंत में विष्णु पद को प्राप्त होंगे. इसी तरह रूद्र पद पर भगवान श्री राम पिंडदान करने को आए थे.

Pitru Paksha 2024
विष्णुपद में 16 वेदियों पर पिंडदान का विधान (ETV Bharat)

16 स्तंभ के रूप में है वेदी: यहां 16 स्तंभ के रूप में पिंड वेदी है. इसके पीछे पौराणिक कथा है. ब्रह्मा जी जब गया सुर के शरीर पर यज्ञ कर रहे थे, तो उन्होंने 16 भगवानों का आह्वान किया था. 16 भगवान ब्रह्मा जी की आवाज पर यज्ञ में शामिल हुए. उन सभी ने यहां स्तंभ रुप पिंड वेदी बनाई, जहां-जहां स्तंभ है, वहां यज्ञ के दौरान देवताओं में बैठकर आहुति दी थी.

Pitru Paksha 2024
16 स्तंभ के रूप में है वेदी (ETV Bharat)

पितरों को अक्षय लोक की होती है प्राप्ति: यहां विष्णु पद में 16 वेदियों की मान्यता है कि यहां पिंडदान से पितरों को अक्षय लोक की प्राप्ति हो जाती है. पितरों के मोक्ष की कामना के निमित्त लाखों पिंडदानी यहां 16 वेदियों पर पिंडदान का कर्मकांड करते हैं और 16 वेदी के रूप में रहे स्तंभों में अर्पित करते हैं. देखा जा सकता है कि पिंडदानी स्तंभों पर पिंड को चिपकाते हैं.

4 लाख से अधिक की संख्या में आ चुके हैं तीर्थयात्री: पितृपक्ष मेला के छठे दिन तक गयाजी धाम में चार लाख से अधिक पिंडदानी गयाणजी पहुंच चुके हैं. मोक्ष नगरी विष्णु धाम में पितृपक्ष यात्री अपने पितरों के निमित्त पिंंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. इसी के बीच पितृपक्ष मेला में छठे दिन विष्णुपद की 16 वेदियो में पिंडदान का विधान है. यहां पिंडदान से पितरों को अक्षय लोक की प्राप्ति हो जाती है.

ये भी पढ़ें:

आज ब्रह्म सरोवर, धर्मारण्य, आम्र सिंचन, काकबली पर पिंडदान का विधान, महाभारत के बाद युधिष्ठिर ने किया था पिंडदान - Pitru Paksha 2024

गयाजी धाम में उत्तर मानस समेत इन वेदियो पर पिंडदान का विधान, जन्म-मरण चक्र से मुक्त हो जाते हैं पितर - Pitru Paksha Mela Fourth Day

प्रेतशिला में पिंडदान करने पर पितरों को होगी ब्रह्मलोक की प्राप्ति, भगवान राम ने भी ब्रह्मकुंड में किया था स्नान - Pitru Paksha 2024

आज पितृ पक्ष मेले का दूसरा दिन, फल्गु नदी के तट पर पिंडदान से कुल की सभी पीढ़ियां होती हैं तृप्त - Pitru Paksha 2024

पंचबली क्या है? जो पुनपुन और गया में पिंडदान नहीं कर सकते, वे इस पद्धति से कर सकते हैं तर्पण - Gaya Pitru Paksha Mela 2024

पंजाब से पांच दोस्त हर साल पितृपक्ष में आते हैं गयाजी, स्पेशल लंगर लगाने की कहानी है दिलचस्प - punjabi langar in pitru paksha

गया धाम में पितृ पक्ष मेला की दिव्यता से अभिभूत हुए फ्रांस के राजदूत, पिंडदान के बारे में विस्तार से जाना - Pitru Paksha Mela 2024

गया: आज पितृपक्ष मेले का छठा दिन है. पितृ पक्ष मेले में लाखों तीर्थ यात्री अपने पितरों के पिंडदान के निमित्त गया धाम को पहुंचे हैं. अब तक तीन लाख से भी अधिक पिंडदानी गया जी आ चुके हैं. छठे दिन विष्णु पद मंदिर के 16 वेेदियो में पिंडदान का विधान है. विष्णु पद के 16 वेदियों में कार्तिक पद, दक्षिणा अग्नि पद, गार्ह पत्यानी पद, आवहनोमग्निपद, संध्या अग्नि पद, आव संध्या अग्निपथ, सूर्य पद, चंद्र पद, गणेश पद, उधीचीपद, कण्वपद, मातंगपद, कौचपद, इंद्र पद, अगस्त्य पद और कश्यप पद हैं. इन पिंड वेदियों पर पिंडदानी छठे दिन पिंडदान करते है.

एक-एक कर सभी पिंड वेदियों में पिंडदान: विष्णुपद की 16 वेदियो में पिंडदान का कर्मकांड किया जाता है. इसके बाद सभी 16 वेदियो में पिंंड चिपकाए जाते हैं. देवताओ ऋषि मुनि के नाम पर ये पिंड वेदी है. यहां पिंडदानी अपने पितरों के निमित्त किए गए पिंडदान के पिंड को स्तंभों को अर्पित करते हैं. यहां सभी वेदी स्तंभ के रूप में है, जिनका संबंध में कई पौराणिक कथाओं से हैं.

Pitru Paksha 2024
गया में पिंडदान का बड़ा महत्व (ETV Bharat)

राम और भीष्म आए थे पिंडदान करने: पौराणिक कथा है कि भीष्म पितामह शांतनु का श्राद्ध करने गया जी आए थे, तब उन्होंने विष्णु पद में अपने पितरों का आह्वान किया था और श्राद्ध पिंडदान का कर्मकांड किया था. इस दौरान शांतनु के हाथ निकले लेकिन भीष्म पितामह ने शांतनु के हाथ पर पिंड न देकर विष्णुपद पर पिंडदान किया था. इससे शांतनु काफी प्रसन्न हुए थे और आशीर्वाद दिया था कि तुम में निश्चल एवं त्रिकाल में दृष्टा होंगे और अंत में विष्णु पद को प्राप्त होंगे. इसी तरह रूद्र पद पर भगवान श्री राम पिंडदान करने को आए थे.

Pitru Paksha 2024
विष्णुपद में 16 वेदियों पर पिंडदान का विधान (ETV Bharat)

16 स्तंभ के रूप में है वेदी: यहां 16 स्तंभ के रूप में पिंड वेदी है. इसके पीछे पौराणिक कथा है. ब्रह्मा जी जब गया सुर के शरीर पर यज्ञ कर रहे थे, तो उन्होंने 16 भगवानों का आह्वान किया था. 16 भगवान ब्रह्मा जी की आवाज पर यज्ञ में शामिल हुए. उन सभी ने यहां स्तंभ रुप पिंड वेदी बनाई, जहां-जहां स्तंभ है, वहां यज्ञ के दौरान देवताओं में बैठकर आहुति दी थी.

Pitru Paksha 2024
16 स्तंभ के रूप में है वेदी (ETV Bharat)

पितरों को अक्षय लोक की होती है प्राप्ति: यहां विष्णु पद में 16 वेदियों की मान्यता है कि यहां पिंडदान से पितरों को अक्षय लोक की प्राप्ति हो जाती है. पितरों के मोक्ष की कामना के निमित्त लाखों पिंडदानी यहां 16 वेदियों पर पिंडदान का कर्मकांड करते हैं और 16 वेदी के रूप में रहे स्तंभों में अर्पित करते हैं. देखा जा सकता है कि पिंडदानी स्तंभों पर पिंड को चिपकाते हैं.

4 लाख से अधिक की संख्या में आ चुके हैं तीर्थयात्री: पितृपक्ष मेला के छठे दिन तक गयाजी धाम में चार लाख से अधिक पिंडदानी गयाणजी पहुंच चुके हैं. मोक्ष नगरी विष्णु धाम में पितृपक्ष यात्री अपने पितरों के निमित्त पिंंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. इसी के बीच पितृपक्ष मेला में छठे दिन विष्णुपद की 16 वेदियो में पिंडदान का विधान है. यहां पिंडदान से पितरों को अक्षय लोक की प्राप्ति हो जाती है.

ये भी पढ़ें:

आज ब्रह्म सरोवर, धर्मारण्य, आम्र सिंचन, काकबली पर पिंडदान का विधान, महाभारत के बाद युधिष्ठिर ने किया था पिंडदान - Pitru Paksha 2024

गयाजी धाम में उत्तर मानस समेत इन वेदियो पर पिंडदान का विधान, जन्म-मरण चक्र से मुक्त हो जाते हैं पितर - Pitru Paksha Mela Fourth Day

प्रेतशिला में पिंडदान करने पर पितरों को होगी ब्रह्मलोक की प्राप्ति, भगवान राम ने भी ब्रह्मकुंड में किया था स्नान - Pitru Paksha 2024

आज पितृ पक्ष मेले का दूसरा दिन, फल्गु नदी के तट पर पिंडदान से कुल की सभी पीढ़ियां होती हैं तृप्त - Pitru Paksha 2024

पंचबली क्या है? जो पुनपुन और गया में पिंडदान नहीं कर सकते, वे इस पद्धति से कर सकते हैं तर्पण - Gaya Pitru Paksha Mela 2024

पंजाब से पांच दोस्त हर साल पितृपक्ष में आते हैं गयाजी, स्पेशल लंगर लगाने की कहानी है दिलचस्प - punjabi langar in pitru paksha

गया धाम में पितृ पक्ष मेला की दिव्यता से अभिभूत हुए फ्रांस के राजदूत, पिंडदान के बारे में विस्तार से जाना - Pitru Paksha Mela 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.