ETV Bharat / state

औरंगाबाद की बेटी दीपा ने किया कमाल, बिहार क्रिकेट अंडर-19 में सिलेक्ट होने वाली जिले की पहली महिला खिलाड़ी बनी - Bihar Cricket Team

Deepa Kumari of Aurangabad: औरंगाबाद की पहली महिला क्रिकेटर के रूप में दीपा कुमारी का बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-19 टीम में चयन हुआ है. दीपा की इस सफलता ने ना सिर्फ अपने परिवार को बल्कि पूरे औरंगाबाद को भी गौरवान्वित कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Bihar Cricket Team
औरंगाबाद की पहली महिला क्रिकेटर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 7:38 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जैसे छोटे शहरों में कभी किसी प्रतिभा की कमी नहीं रही है. यहां के युवा टैलेंट से इस कदर भरे रहते हैं कि उन्हें अगर सही दिशा मिल जाए तो वह हर जगह अपनी कामयाबी का झंडा लहरा सकते हैं. इसी कड़ी में औरंगाबाद की बेटी ने महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. जिला मुख्यालय के कामा बिगहा निवासी सत्येंद्र यादव की पुत्री दीपा ने बिहार अंडर-19 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सबको खुश कर दिया है.

अंडर-19 टीम में खेलेगी औरंगाबाद की बेटी: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टीम में महिला अंडर-19 के खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जहां कठिन परिश्रम और संघर्ष की बदौलत जिले की बेटी दीपा ने सफलता प्राप्त की है. इस सफलता से ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि औरंगाबाद को भी गौरव से भर दिया है. दीपा औरंगाबाद की पहली महिला क्रिकेटर है जिसका चयन बिहार टीम में हुआ है. उसने अपनी इस सफलता से अपने माता पिता के सपने को साकार किया है.

Bihar Cricket Team
10 साल से शुरू किया सीखना (ETV Bharat)

चार साल पहले ज्वाइन की एकेडमी: जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और दीपा के प्रशिक्षक आशुतोष कुमार उर्फ प्रकाश ने बताया कि दीपा साल 2020 के फरवरी माह में उनके क्रिकेट एकेडमी में सीखने आई थी. उस समय वह मात्र दस साल की थी. उसके लिए एक क्रिकेटर बनना इतना आसान नहीं था लेकिन उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति देखकर लगा कि वह जरूर कुछ बड़ा करेगी.

"खेल के प्रति उसका जुनून को देखते हुए उसे प्रशिक्षण देना शुरू किया. कुछ समय तक तो ऐसा लगा कि वह नहीं कर पायेगी लेकिन उसने ठान लिया था कि उसे कुछ कर दिखाना है. चार साल की अथक परिश्रम से उसने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया और आखिरकार अंडर 19 में अपनी जगह बनाई."- आशुतोष कुमार, कोच

Deepa Kumari of Aurangabad
चार साल पहले ज्वाइन की एकेडमी (ETV Bharat)

लगन को देखकर माता-पिता ने किया सपोर्ट: दीपा के पिता मूल रूप से एक किसान है और उनकी माता पूनम देवी गृहिणी है. उनके पिता का शहर के कामा बिगहा मोड़ पर छोटी सी एक दवा की दुकान भी है, जिससे वह दीपा के साथ-साथ अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करते हैं. दीपा भाई बहनों में सबसे बड़ी है. वहीं दीपा ने बताया कि प्रारंभिक दौर में थोड़ी परेशानियां हुई लेकिन उसके लगन को देखकर माता-पिता के साथ गांव के भी बड़े-बुजुर्गों ने सहयोग किया.

"शुरुआत में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन परिवार के सपोर्ट से चीजे आसान होती गई. वहीं पढ़ाई और खेल दोनों का तालमेल बैठा पाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी फोकस किया."-दीपा कुमारी, क्रिकेटर

Deepa Kumari of Aurangabad
दीपा के सपनों की उड़ान (ETV Bharat)

सफलता पर मिल रही बधाई: दीपा के अंडर 19 में चयन होने पर औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा समेत दर्जनों शुभचिन्तकों ने उसकी सफलता पर शुभकामनाएं दी है. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वह निरंतर औरंगाबाद के साथ-साथ बिहार का नाम रौशन करें. दीपा की सफलता पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर और अन्य ने मिठाई बांटकर खुशी का जाहिर की है.

Deepa Kumari of Aurangabad
परिजनों में खुशी की लहर (ETV Bharat)

पढ़ें-पटना की माही श्वेतराज ने रचा इतिहास, नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में बिहार के लिए जीते 3 गोल्ड - National Aquatic Championship 2024

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जैसे छोटे शहरों में कभी किसी प्रतिभा की कमी नहीं रही है. यहां के युवा टैलेंट से इस कदर भरे रहते हैं कि उन्हें अगर सही दिशा मिल जाए तो वह हर जगह अपनी कामयाबी का झंडा लहरा सकते हैं. इसी कड़ी में औरंगाबाद की बेटी ने महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. जिला मुख्यालय के कामा बिगहा निवासी सत्येंद्र यादव की पुत्री दीपा ने बिहार अंडर-19 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सबको खुश कर दिया है.

अंडर-19 टीम में खेलेगी औरंगाबाद की बेटी: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टीम में महिला अंडर-19 के खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जहां कठिन परिश्रम और संघर्ष की बदौलत जिले की बेटी दीपा ने सफलता प्राप्त की है. इस सफलता से ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि औरंगाबाद को भी गौरव से भर दिया है. दीपा औरंगाबाद की पहली महिला क्रिकेटर है जिसका चयन बिहार टीम में हुआ है. उसने अपनी इस सफलता से अपने माता पिता के सपने को साकार किया है.

Bihar Cricket Team
10 साल से शुरू किया सीखना (ETV Bharat)

चार साल पहले ज्वाइन की एकेडमी: जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और दीपा के प्रशिक्षक आशुतोष कुमार उर्फ प्रकाश ने बताया कि दीपा साल 2020 के फरवरी माह में उनके क्रिकेट एकेडमी में सीखने आई थी. उस समय वह मात्र दस साल की थी. उसके लिए एक क्रिकेटर बनना इतना आसान नहीं था लेकिन उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति देखकर लगा कि वह जरूर कुछ बड़ा करेगी.

"खेल के प्रति उसका जुनून को देखते हुए उसे प्रशिक्षण देना शुरू किया. कुछ समय तक तो ऐसा लगा कि वह नहीं कर पायेगी लेकिन उसने ठान लिया था कि उसे कुछ कर दिखाना है. चार साल की अथक परिश्रम से उसने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया और आखिरकार अंडर 19 में अपनी जगह बनाई."- आशुतोष कुमार, कोच

Deepa Kumari of Aurangabad
चार साल पहले ज्वाइन की एकेडमी (ETV Bharat)

लगन को देखकर माता-पिता ने किया सपोर्ट: दीपा के पिता मूल रूप से एक किसान है और उनकी माता पूनम देवी गृहिणी है. उनके पिता का शहर के कामा बिगहा मोड़ पर छोटी सी एक दवा की दुकान भी है, जिससे वह दीपा के साथ-साथ अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करते हैं. दीपा भाई बहनों में सबसे बड़ी है. वहीं दीपा ने बताया कि प्रारंभिक दौर में थोड़ी परेशानियां हुई लेकिन उसके लगन को देखकर माता-पिता के साथ गांव के भी बड़े-बुजुर्गों ने सहयोग किया.

"शुरुआत में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन परिवार के सपोर्ट से चीजे आसान होती गई. वहीं पढ़ाई और खेल दोनों का तालमेल बैठा पाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी फोकस किया."-दीपा कुमारी, क्रिकेटर

Deepa Kumari of Aurangabad
दीपा के सपनों की उड़ान (ETV Bharat)

सफलता पर मिल रही बधाई: दीपा के अंडर 19 में चयन होने पर औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा समेत दर्जनों शुभचिन्तकों ने उसकी सफलता पर शुभकामनाएं दी है. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वह निरंतर औरंगाबाद के साथ-साथ बिहार का नाम रौशन करें. दीपा की सफलता पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर और अन्य ने मिठाई बांटकर खुशी का जाहिर की है.

Deepa Kumari of Aurangabad
परिजनों में खुशी की लहर (ETV Bharat)

पढ़ें-पटना की माही श्वेतराज ने रचा इतिहास, नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में बिहार के लिए जीते 3 गोल्ड - National Aquatic Championship 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.